केंद्र के निर्देश के बाद बिहार सरकार ने भी बताया ब्लैक फंगस को महामारी

कई राज्यों की सरकारें ब्लैक फंगस को महामारी यानी गंभीर रोग घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में अब बिहार की सरकार ने भी ब्लैक फंगस को एक महामारी घोषित कर दिया है।
केंद्र के निर्देश के बाद बिहार सरकार ने भी बताया ब्लैक फंगस को महामारी
केंद्र के निर्देश के बाद बिहार सरकार ने भी बताया ब्लैक फंगस को महामारीSyed Dabeer Hussain - RE

बिहार, भारत। आज पूरे भारत में कोरोना का आंकड़ा जंगल की आग की तरह बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश में हर दिन हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच देशभर में अब ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का प्रकोप भी बढ़ता नजर आरहा है। अब तक कई राज्यों से इसके कुछ एक मामले सामने आ चुके हैं। इस प्रकार पूरे देश से अब तक ब्लैक फंगस बीमारी के 9 हजार के आसपास मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच कई राज्यों की सरकारें ब्लैक फंगस को महामारी यानी गंभीर रोग घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में अब बिहार की सरकार ने भी ब्लैक फंगस को एक महामारी घोषित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन :

बताते चलें, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की शाम एपिडेमिक डिजीज एक्ट-1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यह बीमारी ज्यादातर कोरोना से संक्रमित मरीजों में ही पाई जाती है। बता दें, बिहार से अब तक ब्लैक फंगस के 91 मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि,

'बिहार में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए RMRI में दवाइयों का स्टोरेज किया गया है। पटना में AIIMS, IGIMS, PMCH और NMCH में इलाज की स्पेशल व्यवस्था की गई है। इनमें मरीजों को एंफोटेरिसिन की दवा फ्री में मिलेगी। बीते 24 घंटे में पटना AIIMS में 40 संदिग्ध मरीज मिले है, जिनमें से 7 में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि, शनिवार को ही IGMS में दो ब्लैक फंगस के मामले आए।'

मंगल पांडेय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री

मरीजों का डेटा सरकार को भेजने के आदेश :

बता दें, अब से बिहार के सभी अस्पतालों को मरीजों से जुड़ी जानकारी सरकार को देना होगा। इस तरह के आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि, 'महामारी घोषित होने के बाद सरकार को ब्लैक फंगस के हर मामले, मौतों और दवा का हिसाब रखना होगा। कोरोना महामारी की तरह ही अस्पतालों को मरीजों का डेटा सरकार को भेजना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार पटना AIIMS और IGIMS को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित कर चुकी है। दोनों ही जगहों पर विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com