Ayodhya Ram Temple : दरभंगा से शुरु अयोध्या राम मंदिर के लिए Direct Flight

Ayodhya Ram Mandir Darshan : पहली विमान यात्रा को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां की गई, जिसके तहत यात्री श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, दीप प्रज्जवलित कराया तथा रंगोली बनाई।
दरभंगा से शुरु अयोध्या राम मंदिर के लिए Direct Flight
दरभंगा से शुरु अयोध्या राम मंदिर के लिए Direct FlightRaj Express

हाइलाइट्स

  • फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट से सप्ताह के चार अवध के लिए भरेगी उड़ान।

  • स्पाइसजेट की फ्लाइट 90 सीटर होगी।

  • मात्र 1 घंटे में पहुँचायेगी अयोध्या।

Ayodhya Ram Mandir Darshan : बिहार के दरभंगा से अयोध्या जाने के लिए सीधे विमान यात्रा की शुरुआत आज गुरुवार से हुई है। इस यात्रा के शुरू होने से अवध के रहने वाले लोग दरभंगा एयरपोर्ट से राम मंदिर के दर्शन के लिए सीधे पहुंच सकेंगे। पहली विमान यात्रा को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां की गई, जिसके तहत यात्री श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, दीप प्रज्जवलित कराया तथा रंगोली बनाई गई।

दरअसल, गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर भी श्रीरामलला के दर्शन को लेकर अयोध्या जाने को लेकर विशेष तैयारी की गयी। इस दौरान स्पाईसजेट एयरलाइन्स के की तरफ से एयरपोर्ट पर यात्रियों का खास स्वागत किया गया। साथ ही एयरपोर्ट के अंदर में श्रीराम लिखे रंगोली बनाई गई। श्रद्धालु यात्रियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया, फिर यात्रियों को बोडिंग पास दिया गया। श्रीराम के झंडे के साथ यात्री विमान में पहुंचे। विमान के अंदर यात्रियों के जाते ही पूरा विमान जय श्रीराम के नाम से गूंज उठा।

सप्ताह में चार दिन भरेंगी उड़ान :

गौरतलब है कि अयोध्या जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 90 सीटर होगी और इसका शुरुआती किराया 2999 रुपये है। हालांकि, किसी-किसी दिन कुछ छूट भी दी जा रही है। ये एयरक्राफ्ट पहले सुबह 9 बजकर 30 मिनट से अयोध्या से दरभंगा के लिए उड़ेगी और सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। फिर 30 मिनट बाद दरभंगा से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। यह सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com