बिहार: पटना के दीदारगंज इलाके में स्क्रैप गोदाम में आग के तांडव से हड़कंप

बिहार के पटना में दीदारगंज इलाके के एक स्क्रैप गोदाम में भयंकर आग लगी है, घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं, आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है...
बिहार: पटना के दीदारगंज इलाके में स्क्रैप गोदाम में आग के तांडव से हड़कंप
बिहार: पटना के दीदारगंज इलाके में स्क्रैप गोदाम में आग के तांडव से हड़कंपTwitter

बिहार, भारत। देश में महामारी कोरोना के कारण पहले ही हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि, अब देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसी बीच भारत के अलग-अलग राज्‍यों से लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार सुबह बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज इलाके के एक स्क्रैप गोदाम में अचानक भीषण आग ने तांडव मचाया है।

स्क्रैप गोदाम में लगी आग बेकाबू :

बताया जा रहा कि, दीदारगंज इलाके में स्थित स्क्रैप गोदाम में सुबह अचानक आग लगी और देखते ही देखते ये बेकाबू हो गई। आग की घटना के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि, आग की चपेट में कई पक्के मकान भी आ गए हैं। इसके अलावा गोदाम के आस-पास खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं हैं। तो वहीं, आग की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में जुट गई।

पटना के दीदारगंज इलाके में स्क्रैप गोदाम में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि, आग ने जबरदस्‍त कहर मचाया है और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

एक बीघे के इलाके में फैली आग :

सामने आ रही जानकारी अनुसार, आग करीब एक बीघे के इलाके में फैल गयी है, जिस वजह से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कई दमकल गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया है, ऐसे में कई और दमकल की गाड़ियां मौके पर मंगाई जा रही है। अभी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसके अलावा आग कैसे लगी इस बारे में भी कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com