लालू यादव का भाजपा पर हमला- भाजपाई खा रहे पिछड़ों का आरक्षण
लालू यादव का भाजपा पर हमला- भाजपाई खा रहे पिछड़ों का आरक्षण Raj Express

लालू यादव का भाजपा पर हमला- भाजपाई खा रहे पिछड़ों का आरक्षण

बिहार के पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं।

हाइलाइट्स :

  • RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का BJP पर हमला

  • SC/ST और OBC के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त किया जा रहा- लालू

  • लालू यादव बोले- पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं

बिहार, भारत। बिहार के पटना में आज गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रोफेसर की संख्या महज 4 प्रतिशत रहने से संबंधित रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है।

पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं :

इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं। दरअसल, RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर 'एक्स' पर इस संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट की प्रति के साथ अपनी टिप्पणी जारी की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, "भाजपा की गरीब, वंचित,उपेक्षित और बहुजन विरोधी विचारधारा एवं धर्म के आवरण तले तथा मोदी सरकार की एक सोची समझी रणनीति और षड्यंत्र के तहत केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में सुनियोजित ढंग से अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है।"

पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं :

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सिर्फ़ चार प्रतिशत ओबीसी प्रोफेसर हैं जबकि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं।

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com