समीर कुमार महासेठ
समीर कुमार महासेठSocial Media

बिहार में औद्योगिक क्रांति के लिए छोटे-छोटे उद्योग होंगे स्थापित : समीर कुमार महासेठ

औरंगाबाद, बिहार : उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने आज कहा कि राज्य में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे और टेक्सटाइल, खादी एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।

औरंगाबाद, बिहार। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने आज कहा कि राज्य में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे और टेक्सटाइल, खादी एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। समीर कुमार महासेठ ने शनिवार को यहां ‘दाउदनगर अनुमंडल के विकास की संभावनाएं’ विषय पर दाउदनगर में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से राज्य में गांव-पंचायत स्तर पर औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और इससे लोगों को रोजगार मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जिसमें पांच लाख की सब्सिडी है यानी उसे लौटाना नहीं है और पांच लाख बिना ब्याज का ऋण है।

मंत्री ने कहा कि बिहार को औद्योगिक रूप से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऐसी योजना है जिससे बेरोजगारों का न केवल राज्य से पलायन रुकेगा बल्कि इससे राज्य में आर्थिक समृद्धि भी आएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उद्योग-व्यवसाय से जुड़ने की जरूरत है और ऐसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाना चाहिए।

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल में विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और इसके लिए सरकार, जनप्रतिनिधि, मीडिया, प्रशासन तथा नागरिकों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दाउदनगर का इतना अच्छा कम्युनिकेशन है कि यदि यहां या आसपास 200 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाए तो यहां हवाईअड्डे का भी निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दाउदनगर के विकास को लेकर वह मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे और यहां किसी उद्योगपति से निवेश कराकर उद्योग लगाने का प्रयास भी करेंगे।

इस अवसर पर सांसद महाबली सिंह ने कहा कि वे नि:स्वार्थ भाव से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के सवाल को लोकसभा में पुरजोर ढंग से उठाएंगे तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री से अनुरोध करेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने स्वागत भाषण में दाउदनगर के गठन की चर्चा के अलावा विकास की संभावनाएं और इससे संबंधित रूपरेखा पर प्रकाश डाला । उन्होंने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप महिला डिग्री महाविद्यालय की स्थापना पर जोर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co