चीन-पाक को चेतावनी देते हुए CDS बिपिन रावत का कड़ा प्रहार

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर LAC के पास बने तनावपूर्ण हालात के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने आज ये बात कहते हुए चीन और पाकिस्तान पर करारा वार किया...
चीन-पाक को चेतावनी देते हुए CDS बिपिन रावत का कड़ा प्रहार
चीन-पाक को चेतावनी देते हुए CDS बिपिन रावत का कड़ा प्रहारSocial Media

नई दिल्लीः भारत-चीन के बीच जारी तनाव खत्‍म करने के लिए आज शुक्रवार को फिर कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत हो रही है, ये बैठक आज सुबह 9.30 बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारतीय क्षेत्र की तरफ चुशूल में शुरू हुई। इसी बीच आज चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्‍होंने चीन से तनाव व पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवाद पर बड़ी चेतावनी देते हुए करारा वार किया है।

LAC के पास हालात तनावपूर्ण :

चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि, ''पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।'' साथ ही बिपिन रावत ने अपने बयान में कहा- चीन को उसके दुस्‍साहस के चलते ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी उसने उम्‍मीद नहीं की थी। चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) लद्दाख में अपने दुस्साहस को लेकर भारतीय बलों की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण अप्रत्याशित परिणाम का सामना कर रही है।

लद्दाख में चीन की आर्मी की गलत हरकतों का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। हमारा रुख साफ है, हम लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की स्थिति में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे। सीमा पर झड़पों और बिना उकसावे के सैन्य कारवाई के बड़े संघर्ष में तब्‍दील होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

CDS जनरल बिपिन रावत

भारत-पाकिस्तान के संबंध और भी खराब :

वहीं, पाकिस्तान के बारे में CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा कि, ''जम्मू-कश्मीर में पाक के लगातार छद्म युद्ध और भारत के खिलाफ दुष्ट बयानबाजी के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंध और भी खराब हो गए हैं। बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश था कि भारत में आतंकी भेजे तो बख्शेंगे नहीं। आतंकवाद से निपटने के भारत के नए तरीके ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com