दुनिया को अलविदा कह गए शौर्य-साहस की पहचान 'जनरल बिपिन रावत', नेताओं ने जताया दुःख

तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के तहत भारत को बड़ा नुकसान हो गया क्योंकि, भारत ने शौर्य और साहस की पहचान कहे जाने वाले 'जनरल बिपिन रावत' को खो दिया है।
दुनिया को अलविदा कह गए शौर्य-साहस की पहचान 'जनरल बिपिन रावत'
दुनिया को अलविदा कह गए शौर्य-साहस की पहचान 'जनरल बिपिन रावत'Social Media

"छाती के मैडल बताते हैं, हमेशा देश के सेनानायक रहोगे.. यू तो छोड़ गए दुनिया आप, पर हर सैनिक के प्रेरणादायक रहोगे"

Vinita Gupta

तमिलनाडु, भारत। देश में अब भी उतार चढ़ाव के साथ कोरोना संकट जारी है। इसी दौरान ही हाल ही में पूरे देश से कई छोटी-बड़ी घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं। चाहे वो प्राकृतिक आपदा भूकंप हो या कोई अन्य हादसा। इसी कड़ी में आज बुधवार को तमिलनाडु से एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई थी। इस घटना के तहत भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के तहेत भारत को बड़ा नुकसान हो गया क्योंकि, भारत ने शौर्य और साहस की पहचान कहे जाने वाले 'जनरल बिपिन रावत' को खो दिया है।

देश को हुआ बड़ा नुकसान :

दरअसल, आज बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में भारतीय सेना को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इस हादसे में देश को काफी बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि, देश ने CDS श्री बिपिन रावत के रूप में एक महान योद्धा, अप्रतिम सेनापति, सुधारवादी नायक और एक दूरदर्शी सैनिक को खो दिया है। बताते चलें, दुर्घटना के दौरान हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी यात्रा कर रहे थे। जिनका इस दुर्घटना में निधन हो गया।

अन्य 11 लोगों की मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के अन्य कई सीपी भी शामिल हैं। जिनकी मौत हुई है। बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों की जान इस हादसे में जाने की खबर है। सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की बात सामने आई है। जनरल बिपिन रावत के निधन पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि,

'भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।

नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री

जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे, वह एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ॐ शांति।

नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री

मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति ने जताया दुःख :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, 'जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जताया दुःख :

CDS जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर सामने आने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, 'जनरल रावत और उनकी पत्नी के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं । सशस्त्र बल के अन्य 11 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करता हूं।'

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया याद :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए कहा है कि, 'भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद ह। जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया। उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं।

दिल्ली CM केजरीवाल ने जताया दुख :

जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए कहा कि, 'यह घटना अत्यंत दुखद है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com