कोरोना महासंकट के बीच BJP का 40वां स्थापना दिवस-नेताओं ने दी बधाई

विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल 'भारतीय जनता पार्टी' का आज 40वां स्थापना दिवस है, इस खास मौके पर PM मोदी सहित अन्‍य बड़ें नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
कोरोना महासंकट के बीच BJP का 40वां स्थापना दिवस-नेताओं ने दी बधाई
कोरोना महासंकट के बीच BJP का 40वां स्थापना दिवस-नेताओं ने दी बधाईPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। वैश्विक महामारी ‘कोरोना वायरस’ के महासंकट के बीच आज, 6 अप्रैल को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल 'भारतीय जनता पार्टी' (BJP) का 40वां स्थापना दिवस है। 6 अप्रैल, 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था, इसकी स्थापना को आज 40 साल पूर्ण हो रहे हैं। इस खास मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं कुछ खास कार्यक्रम तो नहीं, लेकिन खास अपील जरूर कर रहे हैं।

शुभकामनाएं देने को लगा तांता :

भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देने वाले नेताओं को तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं।

कौन थे पार्टी के पहले अध्‍यक्ष :

बता दें कि, जब सन् 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था, तब पूर्व प्रधानमंत्री 'अटल बिहारी वाजपेयी' पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे और आज 40 साल के बाद 'जेपी नड्डा' पार्टी के प्रमुख हैं और केंद्र में भाजपा की ही सरकार है।

PM मोदी ने दी बधाई :

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर हैंडल से लगातर 3 ट्वीट साझा किए हैं, जानें आखिर उन्‍होंने 3 ट्वीट में ऐसा क्‍या लिखा है-

भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि, वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें।
पहला ट्वीट
''जब भी BJP को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।
दूसरा ट्वीट
भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रृद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा, उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।
तीसरा ट्वीट

जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं :

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अमित शाह ने किया ट्वीट :

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही एक अन्‍य ट्वीट भी किया।

वहीं, भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा- ''अपनी स्थापना के ४० वर्षों में ही भाजपा न केवल भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा और सबसे मज़बूत स्तंभ बन चुकी है बल्कि जनता के विश्वास का केंद्र भी बन चुकी है। इसका श्रेय पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और सशक्त नेतृत्व को जाता है। भाजपा के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com