तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर BJP का प्रदर्शन
तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर BJP का प्रदर्शनSocial Media

तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर BJP का प्रदर्शन, माता-पिता ने कही यह बात

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

राज एक्सप्रेस। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी तंत्र व पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी कर रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

तजिंदर बग्गा के पिता ने कही यह बात:

वहीं तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, "पंजाब पुलिस ने मुझे पंच मारा है, जिसके खिलाफ मैंने FIR दर्ज करवाया है। दिल्ली पुलिस बहुत अच्छे से कार्रवाई कर रही है और उन्होंने जो सहयोग दिया है, उसके लिए उनका धन्यवाद।"

बता दें कि, भाजपा के तजिंदर बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह बग्गा की शिकायत पर जनकपुरी थाने में धारा 452, 365, 342, 392, 295 34 के तहत FIR दर्ज की गई, जिसमें उनके बेटे की गिरफ्तारी से पहले की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।

FIR में कहा गया है कि, "पुरुषों का एक समूह हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और उन्होंने तजिंदर को पूछा और जब प्रीत पाल ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने बग्गा और उसके परिवार की पिटाई कर दी।"

FIR में यह भी कहा गया है कि, "तजिंदर बग्गा ने उनसे से आग्रह किया कि वे उसे ले जाने से पहले पगड़ी पहनने दें, लेकिन उन्होंने उसे खींच लिया। प्रीत पाल का कहना है कि, उसे शक है कि उसके बेटे को मार दिया जा सकता है और इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि, उसकी जान बचाई जाए।"

तजिंदर बग्गा की मां का कहना:

वहीं, तजिंदर बग्गा की मां ने कहा कि, "ये राजनीतिक बदले की भावना है क्योंकि तजिंदर RTI के माध्यम से मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और अस्पताल का खुलासा करता है इसलिए केजरीवाल को लगता है कि ये हमारा खुलासा करेंगे तो इनको रास्ते से हटाना पड़ेगा। जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है ये उनको दबाने की कोशिश करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "सुबह पुलिस घर पर आई और वो तजिंदर को ले जाने लगे। तजिंदर के पापा ने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया उन्होंने उनको मारा और फोन छीन लिया ताकि वो वीडियो नहीं बना सके। तजिंदर को पगड़ी भी नहीं पहनने दिया, उन्होंने अपहरण के साथ-साथ हमारे धर्म का भी अपमान किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com