उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्‍लास्‍ट
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्‍लास्‍टSocial Media

राजस्थान में 13 दिन पहले शुरू हाेने वाले उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्‍लास्‍ट

राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद के नए रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की घटना सामने आई है कि, इस रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया गया, जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

राजस्थान, भारत। राजस्थान राज्य से बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है कि, यहां उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्‍लास्‍ट हुआ है। इस दौरान रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया गया है।

रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है:

दरअसल, राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद के नए रेलवे ट्रैक का बीते माह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था और 13 दिन पहले शुरू हाेने वाले इस रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की घटना सामने आई है, ब्लास्ट के जरिए रेलवे लाइन को उखाड़ने की साजिश रची गई है। डेटोनेटर से किए गए विस्फोट से ओडा पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं, सूचना मिलने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं।

बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों की सजगता के चलते ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है,यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। यह घटना बीती रात की है, इस दौरान ओडा पुलिया पर ग्रामीणों ने विस्फोट की आवाज सुनी और जब सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां रेलवे ट्रैक पर क्रेक होने के साथ ही ट्रैक से कई सारे बोल्ट गायब और ट्रैक के बीच में बिछी हुई लोहे की पट्टी उखड़ी हुई मिली थी। ऐसे में ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और जिला कलेक्टर को इसकी सूचना दी।

घटना को CM गहलोत ने बताया चिंताजनक :

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

हालांकि, इस घटना को लेकर क्‍या साजिश है, फिलहाल इस बारे में साजिशकर्ताओं का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। प्राथमिक तौर पर जांच में पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम देना बताया, पुलिस मामले के पीछे कोई बड़ी साजिश की संभावना जताते हुए जांच में जुटी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co