बिहार : छपरा में बालू से लदी नाव गंगा नदी में पलटी
बिहार : छपरा में बालू से लदी नाव गंगा नदी में पलटीSocial Media

बिहार : छपरा में बालू से लदी नाव गंगा नदी में पलटी, 14 मजदूर लापता

आज बिहार के छपरा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत बालू से लदी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

बिहार, भारत। एक तरफ भारत के राज्य कोरोना का कहर झेल रहे हैं। वहीं, भारत में अन्य अलग गंभीर परिस्थितियां भी देखने को मिल रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें भारत में आई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। देश में गंभीर हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है, हर दिन किसी न किसी राज्य से किसी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही रही है। ऐसे हालातों के बीच आज बिहार के छपरा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ गई हैं। इस हादसे के तहत बालू से लदी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

गंगा नदी में बालू से लदी नाव पलटी :

दरअसल, इन दिनों कोरोना डेंगू जैसी बिमारियों के साथ ही दुर्घटना के चलते भी लोगों की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं, आज बिहार के छपरा जिले की गंगा नदी में एक बालू से लदी नाव पलट गई। इस नाव में कुल 14 मजदूर सवार थे। इस नाव के पलटने के बाद फ़िलहाल किसी मजदूर का कुछ पता नहीं चल रहा है और सभी मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले के सामने आते ही आसपास के लोग और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जल्द ही राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया। खबरों की मानें तो, कुछ मजदूर तो तैर कर नदी से बाहर आ गए, लेकिन कुछ का अतापता भी नहीं चल पा रहा है।

कैसे हुआ हादसा :

नदी के आसपास जिन लोगों ने इस नाव को पालते देखा है, उनका कहना है कि, यह नाव तेज आंधी और हवाओं के चलने के कारण पलटी है। यह हादसा डोरीगंज और मनेर की सीमा पर नास के पास हादसा हुआ। यह नाव कोईलवर से बालू लाद कर लौट रही थी। नाव पर बालू लादने और उतारने वाले मजदूरों के साथ ही मल्लाह भी थे। यह घटना नाव के गंगा नदी में उठ रही ऊंची लहरों में फसने के कारण हुई। ठीक इसी समय यहां तीन नावें फंस गई थीं। जिनमें से खाली दो नाव और उस पर सवार लोग किसी तरह बचकर निकल गए, लेकिन तीसरी नाव जिसपर बालू लदा था, वह गंगा नदी में गोता खाकर पलट गई। गंगा नदी में उठ रही ऊंची लहरों के कारण अन्य नाव पर सवार लोग डूब रहे लोगों की मदद नहीं कर पाए।

लापता हुए कई मजदूर :

गंगा में नाव पलटने के बाद लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। नाव के पलटने के कुछ ही देर बाद गोताखोरों को भी मदद के लिए मौके पर बुलाया गया। जो कि, मजदूरों को ढूंढने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। यह हादसा आज शाम के समय हुआ। गंगा का बढ़ाव और बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में सफलता मिल पाना मुश्किल हो रही है। इस घटना की जाँच मोटर बोट से की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बालू लदी नाव सारण के डोरीगंज थानाक्षेत्र के दियारे के बलवान टोला गांव की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com