UP: प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर कस्बे में स्थित यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत व 6 लोग घायल हुए।
UP: प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा
UP: प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसाPriyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश, भारत। कोरोना के संकटकाल के दौरान देश के अलग-अलग राज्‍यों में काफी अनहोनी की घटना घटी है। कभी किसी फैक्ट्री या अन्‍य जगह पर आगजनी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब आज मंगलवार को दोपहर के समय उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज के फूलपुर कस्बे में स्थित यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री (IFFCO Factory) में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है।

बॉयलर फटने से इफको फैक्ट्री में हादसा :

दरअसल, प्रयागराज के फूलपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से इफको फैक्ट्री में हादसा हुआ और जिस वक्‍त हादसा हुआ उस दौरान मजदूर काम कर रहे है, जिसके चलते 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने की पुष्टि हुई। घायलों को फैक्ट्री से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम विजय यादव ( 26) पुत्र देवराज यादव निवासी गांव में मुंगारी थाना करछना प्रयागराज और प्रदीप कुमार (30) पुत्र श्रीनाथ निवासी पाली थाना फूलपुर प्रयागराज है।

फैक्ट्री के अंदर राहत और बचाव कार्य जारी :

इसके साथ ही इफको फैक्ट्री में हादसा होने के बाद अब राहत और बचाव कार्य चल रहा है।जानकारी के अनुसार, इफको फूलपुर इकाई के पी 1 प्लांट में शटडाउन के दौरान 4 नंबर बॉयलर फट गया। तो वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फूलपुर थाना पुलिस और एसपी पहुंचे। तो वहीं, फैक्ट्री के मेन गेट पर कर्मचारियों के परिजनों का भारी जमावड़ा लगा है। तो वहीं, नाराज लोगों ने इलाहाबाद जौनपुर हाईवे जाम कर दिया है, सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग उतर गए हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं।

लोगों में भारी आक्रोश :

लोगों का कहना है कि, ''इससे पहले भी कंपनी में इस तरह के हादसे होते रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इससे सबक नहीं लिया। दिसंबर 2020 में ही इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था, जिससे दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। एक बार फिर से फैक्ट्री में हादसा होने पर लोगों में भारी आक्रोश है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com