प्रयागराज में साइकिल पर जा रहे युवकों के पास फटा बम, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार में एक ऐसी ही बम धमाके की घटना घटी। इस घटना में एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज में साइकिल पर जा रहे युवकों के पास फटा बम, एक की मौत
प्रयागराज में साइकिल पर जा रहे युवकों के पास फटा बम, एक की मौतSocial Media

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। जहां, भारत के बाहर युद्ध का माहौल जारी है। वहीं, देश के अंदर भी छुट-पुट सी गंभीर गतिविधियां नजर आरही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार में एक ऐसी ही बम धमाके की घटना घटी। इस घटना में एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

दरअसल, रविवार को प्रयागराज के एक इलाके में अचानक एक बम धमाका होता है और इस धमाके में एक युवक की मौत हो जाती है और दूसरा बुरी तरह घायल हो जाता है। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच से इस मामले का खुलासा हुआ। इस मामले के तहत दो युवक साइकिल पर देसी बम लेकर जा रहे थे और रास्ते में बम अचानक गिर कर फट गया। इस बम के फटने से ही जोरदार धमाका हुआ और साइकिल पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

DS से मांगी मामले में रिपोर्ट :

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस मामले में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने DS से सही सही और पूरी रिपोर्ट मांगी है। उधर पुलिस ने बताया है कि, 'मृतक की पहचान अर्जुन और घायल हुए व्यक्ति की पहचान संजय नाम से हुई है। यह दोनों साइकिल से बम लेकर करेली से कोराव जा रहे थे। इसी दौरान धमाके में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है कि, इनके पास यह बम आखिर आया कहा से और बम लेकर क्यों जा रहे थे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना :

प्रयागराज में ब्लास्ट मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा है कि, 'यह मामला अभी संज्ञान में आया है। विस्तृत आख्या रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी गई है। फिलहाल अभी जब तक कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com