Breaking News Live
Breaking News Live Raj Express

Breaking News Live : भोपाल में मिला कोरोना का मरीज, मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3 हुई

Breaking News : भारतीय सेना की 16 कोर का कहना है कि गुरुवार पुंछ के सुरनकोट इलाके में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में चार जवानों की मौत हो गई।

भोपाल में मिला कोरोना का मरीज, मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3 हुई

मध्यप्रदेश। भोपाल में कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया है, संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बताया जा रहा है मरीज की स्थिति स्थिर है। मध्यप्रदेश में सक्रिय संक्रमित की संख्या 3 हो गई है। भोपाल से पहले जबलपुर और इंदौर संक्रमित मरीज पाए गए थे ।

बिहार के CM नितीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक जारी

बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने COVID-19 स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

मसूर दाल पर आयात शुल्क छूट को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया गया

भारत सरकार ने मसूर दाल की आयात शुल्क पर वर्तमान में 31 ममर्च 2024 तक वैध था जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने रेवा ब्रांड के लोगो का किया अनावरण

वडोदरा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज पहले रेवा ब्रांड के लोगो का अनावरण किया और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

भाजपा ने जो सवाल उन्होंने उठाए हैं, उनके जवाब सुन लेते तो बेहतर होता - सीएम सुक्खू

धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा से बीजेपी नेताओं के वॉकआउट पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, जो सवाल उन्होंने उठाए हैं, उनके जवाब सुन लेते तो बेहतर होता, लेकिन मुझे सुबह से पता था कि वे कोई न कोई बहाना बनाकर सदन से वॉकआउट करेंगे। वॉकआउट का मुख्य कारण दो वर्षों, 2020 और 2021 में 2,303 करोड़ रुपये और 2021-22 में 2400 करोड़ रुपये का सरकारी धन चूक था इसलिए अब जब उन्हें एहसास हुआ कि इस मामले पर उनके पास शब्दों की कमी है तो वे बाहर चले गए।

Gujarat News: भगवद गीता' पर सप्लीमेंट्री पाठ्यपुस्तक लॉन्च

Supplementary Book on 'Bhagavad Gita' Launched : गांधीनगर। गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने कहा, सीएम भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में, गुजरात सरकार ने 6वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों को भगवद गीता पढ़ाने का फैसला किया है और पाठ्यक्रम तैयार किया गया है और आज लॉन्च किया गया है। यह एक प्रयास है 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गीता की शिक्षाओं से अवगत कराएं।

आंध्र प्रदेश में COVID-19 फैलने पर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

अमरावती। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने नए COVID-19 variant JN.1 के फ़ैलने पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

पीएम मोदी पहुंचे भाजपा कार्यालय

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी यहां बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे।

ईडी ने जंबो कोविड घोटाले में लाइफलाइन हॉस्पिटल की संपत्तियां कुर्क की

Jumbo Covid Scam : ईडी ने अस्थायी रूप से चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है, जिसमें मुंबई में 3 फ्लैट, म्यूचुअल फंड इकाइयां और बैंक खातों में कुल 12.24 करोड़ रुपये। PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत कोविड घोटाले में लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के साझेदारों और उनके सहयोगियों से जुड़े।

Breaking News Live
Mumbai Covid Center Scam Case : ED ने की कोविड घोटाले में लाइफलाइन हॉस्पिटल की 12.24 करोड़ रु संपत्तियां कुर्क

Bijapur IED Blast : बीजापुर के पोटेनार में IED ब्लास्ट, DRG का जवान घायल

Bijapur IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पोटेनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। यह मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हुई है। नक्सलियों ने इसी दौरान IED ब्लास्ट भी किया है जिसमें DRG का एक जवान घायल हुआ है।

पूंछ में जो हमला हुआ है वह रिपीट आफ पुलवामा- कश्मीर में जवानों की सहादत पर संजय राउत

दिल्ली। कश्मीर में जवानों की सहादत पर संजय राउत ने बयान देते हुए कहा- पूंछ में जो हमला हुआ है वह रिपीट आफ पुलवामा है. क्या सरकार फिर पुलवामा जैसे घटना पर वोट मांगना चाहती है, अगर आपने 370 को हटाया है तो देखिये क्या हो रहा है. आप देखिये दो महीने में कितने जवानों की शहादत हुई, सरकार क्या कर रही है?हम पूंछ के बारे में सवाल करेंगें तो हमें देश से निकाला जायेगा।

सीएम मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के साथ दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कुरुक्षेत्र के श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में की पूजा

हरियाणा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की।

CM सिद्धारमैया की सरकार सबसे खराब, सरकारी स्कूल में बच्चे शौचालय साफ कर रहे - एलओपी कर्नाटक आर अशोक

बेंगलुरु। यशवंतपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंद्रहल्ली सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा शौचालय की सफाई की कथित घटना पर, एलओपी कर्नाटक आर अशोक ने कहा, यह एक सरकारी स्कूल है और शौचालयों की सफाई हो रही है। पांच से छह महीने से वे (बच्चे) शौचालय साफ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार सबसे खराब है। कोई भी नियमों और विनियमों का पालन नहीं कर रहा है, तत्काल निलंबन होना चाहिए।

नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा चुनना चाहिए, कांग्रेस भरोसे लायक नहीं - जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर, बिहार। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, सब कुछ नीतीश कुमार ने किया था। जब गठबंधन का नाम भारत रखा गया तो नीतीश कुमार ने संयोजक की भूमिका निभाई। उन्होंने सभी क्षेत्रीय नेताओं को इकट्ठा किया और उन्हें बार-बार बैठकों के लिए एक साथ लाने में मदद की। उन्हें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा चुनना चाहिए...कांग्रेस पार्टी भरोसे के लायक नहीं है।

हमने भाजपा को हराने का फैसला किया है - बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, यह (भारत गठबंधन) बहुत ही सार्थक बैठक रही, कुछ मीडिया वर्ग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि इतना बड़ा गठबंधन है और सभी लोग एक साथ हैं। नकारात्मक प्रचार करने की कोशिश की जा रही हैहम मजबूत हैं और हम एक साथ हैं। हमने भाजपा को हराने का फैसला किया है।

पेनुगंचिप्रोलु मंडल मुंडलापाडु रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग

तेलंगाना। पेनुगंचिप्रोलु मंडल मुंडलापाडु रोड पर एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं।

तेलंगाना में मुंडलापाडु रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग
तेलंगाना में मुंडलापाडु रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आगRaj Express

सांसदों के निलंबन पर कुमारी शैलजा, कहा - हम हर लड़ाई लड़ेंगे, चाहे संसद में हो या सड़क पर

रायपुर। कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा- हम लोकतंत्र को बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे, चाहे संसद में हो या सड़क पर।

कई हफ्तों तक बंद रहने के बाद श्रीनगर की जामा मस्जिद आज खुली

जम्मु-कश्मीर। श्रीनगर की जामा मस्जिद कई हफ्तों तक बंद रहने के बाद नमाज़ के लिए खुल गई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठकRaj Express

राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका की खारिज

Delhi Excise Policy PMLA Case : राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में नेताओं के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गई है।

संवैधानिकता की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे संसद में पारित तीनों क्रिमिनल लॉ - सांसद मनीष तिवारी

संसद में पारित तीन आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "इन तीन कानूनों की आत्मा असंवैधानिक है। ये कानून क्रूर और सत्तावादी हैं। ये भारत में एक पुलिस राज्य की नींव रखेंगे। इन कानूनों को उचित अदालतों में चुनौती दी जाएगी और मुझे विश्वास है कि वे संवैधानिकता की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे।"

Breaking News Live
संवैधानिकता की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे संसद में पारित तीनों क्रिमिनल लॉ - सांसद मनीष तिवारी

केरल में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज

तिरुवनंतपुरम। राज्य में कोविड की स्थिति पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा - चिंता की कोई बात नहीं है। हमने Covid मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी है. एक राज्य-स्तरीय बैठक और एक मंत्री-स्तरीय बैठक आयोजित की गई... हमने नवंबर में जीनोमिक अनुक्रमण शुरू करने का निर्णय लिया... नवंबर में 79 साल की एक महिला सक्रिय जेएन 1 पाई गई थी. वह अब बिल्कुल ठीक हैं... अन्य राज्यों की तुलना में केरल में परीक्षणों की संख्या अधिक है... स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है... हमें और अधिक मामलों की उम्मीद है क्योंकि सिंगापुर हवाई अड्डे पर की गई निगरानी से पता चलता है कि भारत के 19 यात्री जेएन 1 के साथ पाए गए थे।

NIA ने मानव तस्करी मामले में 11वें आरोपी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी मामले में 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका एजेंसी ने पिछले महीने देशव्यापी छापेमारी के बाद भंडाफोड़ किया था।

Breaking News Live
Human Trafficking Case : NIA ने मानव तस्करी मामले में कर्नाटक के 11वें आरोपी को किया गिरफ्तार

राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

चेन्नई, तमिलनाडु। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता वीडियो बना रहे थे, इससे पता चलता है कि वे संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कितने ईमानदार हैं। उन्होंने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि संस्था का मजाक उड़ाया है। वह राज्य सभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति हैं, वह जाट और किसान समुदाय से आते हैं, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Breaking News Live
Jagdeep Dhankar Mimicry Case : राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार डेयरी और मवेशी एक्सपो 2023 का किया दौरा

Bihar Dairy and Cattle Expo 2023 : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार डेयरी और मवेशी एक्सपो 2023 का दौरा किया। बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो 2023 पर उन्होंने कहा, इन दिनों बहुत सारे प्रयोग हो रहे हैं, आईवीएफ तकनीक (IVF Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Delhi News : कर्नाटक के पूर्व सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

कर्नाटक के पूर्व सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकातRaj Express

PM मोदी से मिले CM मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी थे मौजूद

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुलाकात की है। इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी उपस्थित थे।

विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत वापस लौटे

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत वापस लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक, कोहली सेंचूरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले लौट सकते हैं।

ED ने पीएफआई के 5 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

ED ने पीएफआई के 5 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर पटियाला कोर्ट में पेश किया है। इन आरोपियों को पहले NIA ने गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में थे। ईडी ने इन आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी है। ED ने कोर्ट से कहा है कि ये प्रमुख अधिकारी हैं और मनी लॉन्ड्रिंग में अहम भूमिका निभाते हैं।

नागपुर में 150 करोड़ रुपये के घोटाले में कांग्रेस विधायक सुनील केदार सहित चार अन्य को कोर्ट ने ठहराया दोषी

स्पेशल कोर्ट ने नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) के 150 करोड़ रुपये के घोटाले में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सुनील केदार और चार अन्य को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तीन लोगों को बरी कर दिया है।

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को अमित शाह से मिले

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने संसद सुरक्षा मामले में कहा - बेरोज़गारी इसकी असली वजह

जंतर - मंतर में इंडिया अलायन्स ने लोकतंत्र बचाओ का आंदोलन किया जिसमें राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2-3 युवक संसद में घुसे और धुआं छोड़ा। इस पर बीजेपी सांसद भाग गए। हवा निकल गई उनकी मै तो पीछे खड़ा हुआ देख रहा था। इस घटना में सुरक्षा उल्लंघन का सवाल है, लेकिन एक और सवाल है। उन्होंने इस तरह से विरोध क्यों किया। इसका जवाब है देश में बेरोजगारी।

NIA की टीम राजौरी जिले के हमले वाले इलाके में पहुंची, मामले की करेगी जांच

NIA की टीम राजौरी जिले के हमले वाले इलाके में पहुंची है। जहां सुरक्षाकर्मी डेरा की गली के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा - उपराष्ट्रपति को बर्दाश्त नहीं कर पा रही कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कांग्रेस ने एक ओबीसी पीएम, एक दलित राष्ट्रपति को बर्दाश्त नहीं किया है। अब उपराष्ट्रपति को भी बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है।

इंडिया अलायन्स के नेताओं ने जंतर - मंतर ने लोकतंत्र बचाओ विरोध प्रदर्शन में लिया हिस्सा

इंडिया अलायन्स के नेताओं ने जंतर - मंतर ने लोकतंत्र बचाओ विरोध प्रदर्शन में लिया हिस्सा है। राहुल गांधी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता विरोध प्रदर्शन में मौजूद हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ाई गई

पूर्व डिप्टी सीएम की न्यायिक हिरासत राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा - आज तक कभी इतने सांसद निलंबित हुए

दिग्विजय सिंह शुक्रवार को इंडिया अलायंस की लोकतंत्र बचाओ आंदोलन में शामिल हुए वहां उन्होंने कहा कि क्या अभी तक कभी इतने सांसद निलंबित किये गए हैं, और कारण क्या रहा हम चाहते थे की जिस प्रकार से सदन में दो लोग घुसकर स्मोक बम डाला उस प्रकरण में गृह मंत्री जी का बयान होना चाहिए। अब उसमें उन्होंने बयान देने से मना कर दिया है। तो क्या करें हम लोग।

न्यूज़क्लिक के खिलाफ UAPA मामले में पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को आदेश पारित करेगी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के UAPA मामले में आदेश शुक्रवार को सुनाएगी। दिल्ली पुलिस ने समय बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

एक्साइज पॉलिसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोर्ट में हुई पेशी

एक्साइज पॉलिसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पेशी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई।

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR कॉपी के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी नीलम आज़ाद को FIR की कॉपी उपलब्ध कराने के लिए ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।

भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा - दक्षिण देशों के 5000 विदेशियों को हमने प्रशिक्षण दिया

भारतीय वायु सेना के प्रमुख ने 20वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ के देशों के साथ हमारी वायु शक्ति पार्टनरशिप ने दुनियाभर में भरोसा जमाया है। साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और क्षेत्रीय सभा का आनंद लेने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। पिछले नौ वर्षों में, भारतीय वायु सेना ने वैश्विक दक्षिण के देशों से 5000 से अधिक विदेशी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया है और यह संख्या बढ़ती जा रही है।

सुरक्षा बल के जवानों ने राजौरी सेक्टर के डेरा की गली में सर्च ऑपरेशन किया शुरू

पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने राजौरी सेक्टर के डेरा की गली में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बता दें कि जीओसी 16 कोर लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पुंछ जा रहे हैं।

I.N.D.I.A. अलायंस 146 सांसदों के निलंबन का विरोध जंतर - मंतर में करेगा

I.N.D.I.A. अलायंस शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे से दिल्ली स्थित जंतर - मंतर पर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन करेगा। यह आंदोलन 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में होगा।

छत्त्तीसगढ़ के नए मंत्री बने बीजेपी विधायक केदार कश्यप ने कहा - मुझे मौका देने के लिए सभी का धन्यवाद 

छत्तीसगढ़ के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीजेपी विधायक केदार कश्यप ने कहा मुझे मौका देने के लिए मैं राज्य इकाई, राष्ट्रीय इकाई और सीएम को धन्यवाद देता हूं। मैं कोशिश करूंगा और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। हमारी प्राथमिकता पीएम मोदी की गारंटी को हर घर तक पहुंचाना है।

केरल में गुरुवार को कोविड - 19 के 265 नए मामले सामने आए और एक की मौत हुई

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को केरल में कोविड - 19 के 265 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1 की मौत हुई है।

पुंछ के सुरनकोट हमले में चार सुरक्षा जवानों की मौत

भारतीय सेना की 16 कोर का कहना है कि गुरुवार पुंछ के सुरनकोट इलाके में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में चार जवानों की मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com