वित्त मंत्री सीतारमण, राहुल गाँधी
वित्त मंत्री सीतारमण, राहुल गाँधीSocial Media

बजट 2020: राहुल की बजट प्रतिक्रिया पर BJP मंत्रियों ने किया पलटवार

बजट 2020 को लेकर राहुल गाँधी ने प्रतिक्रिया दी है, जिस पर वित्त मंत्री सीतारमण समेत भाजपा मंत्रियों ने पलटवार किया है।

राज एक्सप्रेस। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को सदन में 2020-21 का आम बजट पेश किया। इस बजट पर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते राहुल गांधी ने बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, शायद यह इतिहास का सबसे लंबा भाषण था लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था, यह खोखला था। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जबाब देते हुए कहा, मैं सहमत हूं कि मेरा बजट भाषण लंबा था, लेकिन भाषण में मैंने युवाओं के लिए रोजगार की योजनाओं के बारे में बात की। इसमें उन्हें कई लाभ दिए गए हैं।

बजट को लेकर राहुल गाँधी ने कहा, मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। मैंने ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिले। मैंने सामरिक चीजें देखीं लेकिन कोई केंद्रीय विचार नहीं था। यह अच्छी तरह से सरकार का वर्णन करता है, बहुत दोहराव, जुआ-यह सरकार की मानसिकता है, सभी बात करते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इम्प्लॉयमेंट जनरेशन को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में हमने कई विशेष प्रयास किए हैं। नए स्मार्ट सिटीज, इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, डेटा सेंटर पार्क्स, बायो टेक्नोलॉजी और क्वांटम टेक्नोलॉजी, जैसे क्षेत्रों के लिए अनेक पॉलिसी इनिशिएटिव्स लिए गए हैं। आज सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी होती हैं। इस व्यवस्था को बदलकर, अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा लिए गए ऑनलाइन कॉमन एक्जाम के जरिए, नियुक्तियां की जाएंगी।

केंद्रीय पीयूष गोयल ने राहुल गांधी की बजट प्रतिक्रिया पर जबाब देते हुए कहा, राहुल गांधी बजट को लेकर उत्साहित नहीं दिखे, अगर उनके पास कोई मुद्दा-आधारित सवाल है, तो मैं उनका जवाब दे सकता हूं, लेकिन अगर वह केवल विशेषण का उपयोग करना चाहते हैं, तो मैं 10 गुना बेहतर देख रहा हूं विशेषण जो टेलीविजन पर सकारात्मक हैं।

राहुल गाँधी की बजट प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पलटवार करते हुए कहा, एक व्यक्ति जो खुद को खोखला कर रहा है। उसे सब कुछ खोखला लगेगा। मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि वे खुद को शिक्षित करें, देश में रहें, इसके बारे में जानें और सकारात्मक सोच रखें। तब वह विपक्ष के रूप में देश के लिए योगदान दे सकेगा।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, यह पीएम मोदी के सुधार, सुधार और सुधार की 5 साल की नीति को जारी रखने का एक ऐतिहासिक बजट है। यह बजट महिलाओं, किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग और गरीब केंद्रित हैं। मैं इस साहसी बजट के लिए वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई देता हूं।

बजट 2020 को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जन-जन का बजट देश के विकास में विशेष योगदान देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co