लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बंगाल चुनाव की वोटिंग के लिए जा रहे यात्रियों की बस पलटी

उत्‍तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज तड़के भीषण हादसा हुआ, यहां यात्रियों से भरी बस पलटने से 12 लोग घायल हो गए हैं, बस में सवार यात्रियों के मची चीख पुकार...
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बंगाल चुनाव की वोटिंग के लिए जा रहे यात्रियों की बस पलटी
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बंगाल चुनाव की वोटिंग के लिए जा रहे यात्रियों की बस पलटीSyed Dabeer Hussain - RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में न तो कोरोना महामारी और न ही अनहोनी की घटना थमने का नाम ले रही है। हर रोज ही कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है, जिससे कई लोग असमय की काल के गाल में समा रहे हैं। अब आज बुधवार सुबह ही उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर सुनने को मिली।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस :

कहा जाता है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, तो आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिस वक्‍त हादसा हुआ उस दौरान करीब 4 बज रहे थे, ऐसे में ड्राइवर की झपकी लगी व बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, फिरोज़ाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलट गई है और इस हादसे के दौरान बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों के चीख पुकार मच गई।

हादसे को लेकर शिकोहाबाद के CEO ने बताया :

इस हादसे को लेकर शिकोहाबाद के CEO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "घटना आज सुबह करीब 4 बजे घटी। बस गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही थी। ड्राइवर को झपकी आने से ये घटना घटी। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 बच्चे हैं। सबका इलाज चल रहा है।"

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती :

तो वहीं, इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिन लोगों को ज्यादा चोट लगी है, उन्हें शिकोहाबाद से फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। सभी लोग गुड़गांव में किसी कंपनी में काम करते हैं। हादसे के बाद ये बात भी सामने आई है कि, गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही इस बस में सवार लोग बंगाल विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co