दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान के नीचे आई कार, टला बड़ा हादसा
दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो (Indigo) के एक यात्री विमान के पहिए के नीचे एक कार आ गई। यह कार विमान के पहिए से टकराते-टकराते बची। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, टेक ऑफ के लिए तैयार इंडिगो के विमान के नीचे एक कार आ गई। मारुति की ये गाड़ी प्लेन के नोज एरिया तक आ गई थी। इस दौरान फ्लाइट में यात्री भी बैठे हुए थे। इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो विमान VT-ITJ स्टैंड नंबर 201 पर खड़ा था। एक गो ग्राउंड मारुति, स्विफ्ट डिजायर कार इस विमान के करीब आ गयी और विमान के आगे वाले हिस्से के नीचे रुक गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कार बिल्कुल पहिए के समीप जाकर रुकी हुई है।
इंडिगो एयरलाइंस का बयान आया सामने:
इस पूरे हादसे पर इंडिगो एयरलाइंस का बयान आया है। इस पूरे हादसे को लेकर डीजीसीए ने बताया कि, विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है न ही किसी व्यक्ति को चोट आई है। विमान निर्धारित समय के अनुसार रवाना हुआ। डीएएस-एनआर द्वारा आगे की जांच की जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) हवाई अड्डे के टर्मिनल टी-2 के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच करेगा। इसकी जानकारी डीजीसीए के अधिकारियों ने दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह विमान आज मंगलवार सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने के लिए तैयार था, तभी विमानन कंपनी 'गो फर्स्ट' की एक कार उसके नीचे आ गई, हालांकि वह ‘नोज व्हील’ से टकराने से बाल-बाल बच गई।
ड्राइवर से पूछताछ जारी:
अधिकारी फिलहाल इस मामले को लेकर ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं कि, वह कार लेकर वहां तक कैसे पहुंचा। यह विमान जहां खड़ा था, वहां किसी को गाड़ी ले जाने की इजाजत नहीं थी। फिलहाल DGCA ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।