गुजरात के आणंद में तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर-कार के उड़े परखच्चे

गुजरात के आणंद ज़िले के तारापुर के पास आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर से बड़ा हादसा हुआ है और इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई।
गुजरात के आणंद में तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर-कार के उड़े परखच्चे
गुजरात के आणंद में तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर-कार के उड़े परखच्चेSocial Media

गुजरात, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस के कालखंड के दौर में आये दिन अलग-अलग जगहों पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। देश के अलग-अलग राज्‍यों से आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती हैं और अधिकतर सड़क हादसे असावधानी एवं वाहनों की तेज रफ्तार के कारण ही हो रहे हैं, जिससे कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। अब गुजरात के आणंद ज़िले के तारापुर के पास आज सुबह कार और ट्रक की भीषण टक्कर से बड़ा हादसा हुआ है।

हादसे में एक परिवार के 10 लोगों की मौत :

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के आणंद ज़िले के तारापुर के पास आज बुधवार को सुबह के समय तेज रफ्तार ट्रक में कार इस कदर भिड़ी की इस हादसे में एक बच्चे समेत एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में कार के उड़े परखच्चे :

बताया गया है कि, कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और इस दौरान कार में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों में दो महिला, 7 पुरुष और एक बच्ची शामिल है और ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना की खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, "हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वर्तमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ। कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है। घायलों को तारापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com