पर्यावरण संरक्षण के लिये कॉन्टैक्टलेस मैनेजमेंट ऐप कार्डबाइट
पर्यावरण संरक्षण के लिये कॉन्टैक्टलेस मैनेजमेंट ऐप कार्डबाइटSocial Media

पर्यावरण संरक्षण के लिये कॉन्टैक्टलेस मैनेजमेंट ऐप कार्डबाइट

तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया और पर्यावरण को लेकर मौजूद चुनौतियों के बीच कम्पनियां नये तरीके तलाश कर रही हैं, जिनसे वह न केवल कारोबार को आगे बढ़ायें बल्कि उस माध्यम से पर्यावरण संरक्षण भी हो सके।

नई दिल्ली। तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया और पर्यावरण को लेकर मौजूद चुनौतियों के बीच कम्पनियां नये तरीके तलाश कर रही है, जिनसे वह न केवल कारोबार को आगे बढ़ायें बल्कि उस माध्यम से पर्यावरण संरक्षण भी हो सके। ऐसे में भारत के पहले कॉन्टेक्टलेस मैनेजमेंट एवं नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म 'कार्डबाइट' ने उपभोक्ताओं एवं अन्य को डिजिटल कार्ड्स के विविध विकल्प उपलब्ध कराये हैं। कार्डबाइट तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है और अब तक 20 हजार से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड करके इसकी सेवाओं का लाभ उठाया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वर्तमान समय की बदलती परिस्थितियों में वर्चुअल कार्ड्स ब्रांड्स की छवि को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। ब्रांड का पर्सनलाइज्ड ई-कार्ड न सिर्फ इनहाउस कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है, बल्कि बाकी दुनिया से जुड़ने का तरीका भी बेहतर बना रहा है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को देखते हुए डिजिटल कार्ड्स में कई अन्य फायदे भी हैं। इनकी लागत कम होती है, प्रयोग करना भी आसान होता है और इन्हें उपभोक्ता की जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है।

कम्पनी के प्रबंध निर्देशक एवं सह संस्थापक नवीन कपूर ने कहा कि कार्डबाइट भारत का पहला कॉन्टेक्टलेस मैनेजमेंट एवं नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका लक्ष्य आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का प्रयोग करते हुए बिजनेस नेटवर्किंग एवं सीआरएम प्रोसेस को बेहतर बनाना है। इस ऐप की मदद से यूजर डिजिटल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और अपने नेटवर्क के अंदर या बाहर उन्हें शेयर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐप का स्मार्ट स्कैनर यूजर को अपने पेपर कार्ड को आसानी से ई-कार्ड में बदलने का मौका देता है। स्कैनिंग के बाद उसे ऐप के वैलेट में सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे विजिटिंग कार्ड को प्रिंट कराने की तुलना में 75 प्रतिशत समय और 80 प्रतिशत खर्च की बचत होती है। कार्डबाइट ने फार्मास्युटिकल्स, टेलीकम्यूनिकेशन, हॉस्पिटेलिटी सहित विभिन्न सेक्टर्स के प्रोफेशनल्स को नेटवर्किंग एवं इंडस्ट्री के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com