मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख मार्थोमा के निधन पर PM ने जताया दुख

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख बेसिलियोस मार्थोमा के निधन पर PM मोदी ने कहा-चर्च के सर्वोच्च प्रमुख परम पावन मोरन मार बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोस द्वितीय के निधन से दुखी हूं।
मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख मार्थोमा के निधन पर PM ने जताया दुख
मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख मार्थोमा के निधन पर PM ने जताया दुखSyed Dabeer Hussain - RE

कोट्टायम। मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च (MOSC) ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज II का सोमवार तड़के निधन हो गया, उनकी उम्र 74 वर्ष की थी।उन्हें कैथोलिका बावा के नाम से भी जाना जाता था। बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया है।

मार्थोमा पॉलोस के निधन से दुखी हूं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए कहा- भारतीय रूढ़िवादी चर्च के सर्वोच्च प्रमुख परम पावन मोरन मार बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोस द्वितीय के निधन से दुखी हूं। वह अपने पीछे सेवा और करुणा की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं ऑर्थोडॉक्स चर्च के सदस्यों के साथ हैं।

बावा का निधन समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति :

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा- बावा का निधन समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। तो वहीं, केरल के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने भी (MOSC) ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज II के निधन पर शोक व्‍यक्त कर कहा- केरल में आध्यात्मिकता और समाज के लिए एक बड़ी क्षति।

कल होगा अंतिम संस्‍कार :

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज II का इलाज के दौरान केरल के पथानामथिट्टा जिले के परुमला सेंट ग्रेगोरियस अस्‍पताल में तड़के लगभग 2.35 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। वह दिसंबर 2019 से फेफड़ों के कैंसर से भी पीड़ित थे और इस वर्ष फरवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे थे। गिरजाघर के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''पादरी का कोविड-19 के बाद हुई जटिलताओं के कारण पतनमतिट्टा जिले के पारूमाला में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार देर रात करीब 2:35 बजे उनका निधन हो गया।'' बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज II के पार्थिक शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए परूमला चर्च और फिर मंगलवार को कोट्टायम देवलोकम कैथोलिक ले जाया जाएगा, कल मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्‍कार होगा।

बता दें कि, बेसिलियोस मार्थोमा पॉलोज II मलंकारा में पूर्व के आठवें कैथोलिक और सेंट थॉमस के अपोस्टोलिक सिंहासन पर 91 वें प्राइमेट थे। उन्हें नवंबर 2010 में पूर्व और मलंकारा मेट्रोपॉलिटन के कैथोलिकोस के रूप में सिंहासन दिया गया था। वह एक परोपकारी व्यक्ति थे और अपनी धर्मनिरपेक्ष विचारधाराओं के लिए जाने जाते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co