CBI Arrests S Bhaskar Raman
CBI Arrests S Bhaskar RamanSocial Media

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के करीबी एस भास्कर रमन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) के करीबी एस भास्कर रमन (M Bhaskar Raman) को गिरफ्तार किया है।

राज एक्सप्रेस। सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) के करीबी एस भास्कर रमन (M Bhaskar Raman) को गिरफ्तार किया है। भास्कर रमन की गिरफ्तारी लंबी पूछताछ के बाद की गई है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने एस भास्कर को वीजा भ्रष्टाचार मामले में अरेस्ट किया। सीबीआई ने देर रात भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में बीते दिन सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के घर और दफ्तर में भी छापेमारी की थी। इस मामले को लेकर सीबीआई कार्ति के करीबी भास्कर रमन से पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी हुई है।

बीते दिन मंगलवार को सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की टीम ने चेन्नई में तीन, मुंबई में तीन, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली और ओडिशा में एक-एक ठिकाने पर छामेपारी की थी। सीबीआई का एक दल कार्ति चिदंबरम और उनके पिता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम के यहां लोधी एस्टेट स्थित आधिकारिक आवास पर भी पहुंचा था।

कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दर्ज हुआ मामला:

बता दें कि, सीबीआई ने 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया। आरोप है कि, कार्ति चिदंबरम को यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 'तलवंडी साबो बिजली परियोजना' के लिए जुलाई-अगस्त 2011 में चीन के 250 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी। उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।

वहीं, कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई छापों के तुरंत बाद इस बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं कि, कितनी बार ऐसा हुआ है? शायद यह एक रिकॉर्ड होगा।" कार्ति चिदंबरम के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्विट किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com