मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी
मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारीSocial Media

मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे AAP नेता और कार्यकर्ता पुलिस के हिरासत में

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी, जिसके लिए मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां उनसे पूछताछ किया जा रहा है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी, जिसके लिए मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सीबीआई के दफ्तर पहुंचने के लिए मनीष सिसोदिया मां का आशीर्वाद लेकर निकले। मनीष सिसोदिया से पूछताछ शराब घोटाला मामले में होगी, सिसोदिया के घर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आतिशी, गोपाल राय पहुंचे थे। सीबीआई मुख्यालय के पास धारा-144 लगाई गई है और दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाया है।

बता दें कि, सीबीआई की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि, "मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं। इसके बाद सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं, और मैं जेल जाने से नहीं डरता। इस दौरान सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि, वो देश के लिए शहीद हो गए थे तो हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है।"

प्रदर्शन कर रहे AAP नेता और कार्यकर्ता पुलिस के हिरासत में:

एक तरफ जहां, दिल्ली शराब नीति के मामले में CBI डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से आशंका जताई गई कि, आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसको लेकर आप के कई नेताओं ने सीबीआई हेडक्वार्टर के पास प्रदर्शन किया, हालांकि वहां धारा 144 लागू होने की वजह से करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

फतेहपुर बेरी थाने में हैं संजय सिंह:

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। उनके साथ पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया:

दिल्ली पुलिस ने इस बारे में बताया कि, "CGO कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरने पर AAP पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड पार कर CBI कार्यालय के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। उन्हें रोककर, बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई। इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ।"

उन्होंने आगे बताया कि, "उनसे जगह खाली करने का अनुरोध किया गया था, क्योंकि इलाके में धारा 144 लगाई गई है, लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कुल 50 लोगों (42 पुरुष और 8 महिलाएं) को हिरासत में लिया गया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co