एसआई भर्ती घोटाला मामले में एक्शन में CBI
एसआई भर्ती घोटाला मामले में एक्शन में CBISocial Media

एसआई भर्ती घोटाला मामले में एक्शन में CBI, जम्मू, श्रीनगर समेत 33 ठिकानों पर की छापेमारी

एसआई भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है। सीबीआई (CBI) आज जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

राज एक्सप्रेस। एसआई भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है। सीबीआई (CBI) आज जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

बता दें कि, सीबीआई की आज यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसरों सहित 33 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। सीबीआई अधिकारी ने इस बारे में बताया कि, जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।

सीबीआई ने की इन जगहों पर छापेमारी:

जानकारी के अनुसार, सीबीआई जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में आज मंगलवार को कुल 33 जगहों पर सघन तलाशी ले रही है। यह तलाशी जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली समेत दूसरे स्थानों पर जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी रेड पड़ी है।

अधिकारियों ने बताया:

अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि, जेकेएसएसबी के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। इस मामले में सीबीआई की तरफ से इस मामले में यह दूसरे राउंड की छापेमारी है।

अधिकारी की मानें, तो एसआई भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा की गई, छापेमारी का यह दूसरा दौर है। इससे पहले पुलिस ने 5 अगस्त को छापेमारी की थी।

इस तरह से हुआ खुलासा:

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर सब इस्पेंक्टर भर्ती की परीक्षा 27 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें 97000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 27 मार्च को सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम चार जून को जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में कुछ अभ्यर्थियों को मिले अंक पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद प्रदेशभर में इसमें जांच के लिए प्रदर्शन हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co