कोरोना वायरस का कोहराम, देशभर में सभी परीक्षाएं हुई रद्द

कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना आतंक फैला रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने देशभर में सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
देशभर में सभी परीक्षाएं हुई रद्द
देशभर में सभी परीक्षाएं हुई रद्दSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना आतंक फैला रहा है। चीन में पैदा हुए इस वायरस के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। आज 17 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने देशभर में सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।

देशभर में सभी परीक्षाएं रद्द :

कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनमें सीबीएसई-जेईई मेन्स समेत विद्यालय व विश्वविद्यालय स्तरीय और प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 31 मार्च के बाद की नई तारीखें तय करने को कहा है। हालांकि आईसीएसई परीक्षाएं तय शेड्यूल पर होंगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार 18 मार्च को देर शाम घोषणा की कि, एहतियात के तौर पर और सचिव, उच्च शिक्षा विभाग / स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, यह किया गया है। देश भर में और विदेशों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए चल रही बोर्ड परीक्षाओं को फिर से कराने का फैसला किया।

जारी की गई अधिसूचना में, सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि, "कक्षा 10 और 12 के बोर्ड की सभी परीक्षाएं, भारत और विदेश में परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं और 19 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 के बीच निर्धारित की गई हैं (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं), 31 मार्च, 2020 के बाद पुनर्निर्धारित किया जाएगा।" स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद बोर्ड 31 मार्च 2020 तक पुनर्निर्धारित तारीखों की घोषणा करेगा।

इन राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए:

  • महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के तहत कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित की जाएंगी, लेकिन कक्षा 1 से 9 तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएंगी।

  • शिक्षकों को घर से आईसीएसई और आईएससी परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने की अनुमति दी गई है।

  • गोवा में कक्षा 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों के परीक्षा रद्द कर दिए गए हैं।

  • असम ने 29 मार्च तक स्कूलों को बंद कर दिया है और परीक्षा रद्द कर दी है।

  • तमिलनाडु में प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

  • कर्नाटक ने कक्षा 7 से 9 के छात्रों के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, लेकिन SSLC की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • मध्य प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

  • पुणे के कुछ निजी स्कूलों ने बिना किसी परीक्षा के कक्षा 6 तक के छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला किया है।

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में संपन्न यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया को 2 अप्रैल तक रोकने का फैसला किया है।

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 22 मार्च से 29 मार्च के बीच होने वाली सभी स्कूल परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी :

कोरोना वायरस केबढ़ते शंख्या के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं। पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए दी है।

दुनिया भर में 8 हजार लोगों की मौत :

कोरोना वायरस से दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी का प्रकोप दिसंबर में चीन से शुरू हुआ था। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 200,680 संक्रमित हो चुके हैं और 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com