बोर्ड एग्‍जाम 2021: 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

बोर्ड एग्‍जाम 2021: भारत सरकार द्वारा महामारी कोरोना के घातक संकल को देखेते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आज बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी...
बोर्ड एग्‍जाम 2021: 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
बोर्ड एग्‍जाम 2021: 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगितSyed Dabeer Hussain - RE

बोर्ड एग्‍जाम 2021: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होता जा रहे है। इस बीच ऐसे में बोर्ड एग्‍जाम 2021 को लेकर आज 14 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा महामारी कोरोना के घातक संकट को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा स्थगित :

दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों से मीटिंग के बाद इस वर्ष 2021 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा अभी होनी चाहिए या नहीं, इस बारे में फैसला ले लिया है। प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार-

  • भारत सरकार द्वारा 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

  • इसके अलावा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

  • 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

10वीं-12वीं परीक्षा पर शिक्षा मंत्रालय का बयान :

10वीं-12वीं परीक्षा पर शिक्षा मंत्रालय का बयान भी आया, जिसमें शिक्षा मंत्रालय ने इस वर्ष 2021 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बताया- 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 10वीं के नतीजे इंटरनल एसेसमेंट यानी बोर्ड के बनाए ऑबजेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर किए जाएंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट के जरिए कहा- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकासशील कोरोना स्थिति को देखते हुए विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

बोर्ड परीक्षा के आदेश के मुताबिक-

  • 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, अब 1 जून को बैठक होगी, जिसमें तब के हालात की समीक्षा की जाएगी और परीक्षा पर फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो इसके लिए 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

  • शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि, 10वीं के नतीजे इंटरनल एसेसमेंट यानी बोर्ड के बनाए ऑबजेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर किए जाएंगे।

  • अगर कोई भी विद्यार्थी इस आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो उसे परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com