CBSE Results 2020: कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी

CBSE Results 2020: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।
CBSE Results 2020: कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी
CBSE Results 2020: कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी Syed Dabeer-RE

CBSE Results 2020: देश में फैली कोरोना वायरस के संकटकाल के चलते 10वीं और 12वीं के बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं हो सकी, जिसके चलते बोर्ड के रिजल्ट आने में विलंब हुआ। हालांकि, अब एक-एक करके सभी परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। आज 13 जुलाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा की है।

निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी :

इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं, सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट :

इस बार की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। CBSE बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। इसके अलावा अन्य निजी वेबसाइट्स (indiaresults.com और examresults.net) पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।

कितने फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास :

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक, इस साल 2020 में सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा, पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे, जबकि इस साल 88.78% स्टूडेंट्स ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की और लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है।

बता दें कि, इससे पहले आज ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट दोपहर 11.15 बजे घोषित किया गया था।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, CBSE 10वीं और 12वीं बची हुई परीक्षाएं सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थी और कहा था अब सभी छात्र बिना परीक्षा के पास होंगे। वहीं, देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई में हो रहे नुकसान के मद्देनजर नेशनल एजुकेशन बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा सत्र में बच्चों के ऊपर सिलेबस का बोझ कम करने के लिए अहम फैसला लेते हुए 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस 30% कम करने का फैसला भी लिया था। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com