रद्द हुई 10वीं की बची CBSE परीक्षाएं, 12वीं पर निर्णय होना बाकी

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्रों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है।
रद्द होगी 10वीं CBSE परीक्षाएं, 12वीं पर निर्णय होना बाकी
रद्द होगी 10वीं CBSE परीक्षाएं, 12वीं पर निर्णय होना बाकी Social Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्रों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी और इन्हें कराना भी संभव नहीं है। साथ ही बच्चों को इंटरनल के बेस पर पास किया जाएगा इसके अलावा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल के सर्कुलर के मुताबिक 12वीं के पेपर लॉकडाउन के बाद प्लान हो सकते हैं। यह परीक्षा कब होगी 10 दिन पूर्व बता दिया जाएगा।

दसवीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी

अनुराग त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गई कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा के बचे हुए पेपर अभी नहीं होंगे और वह सब छोटे-छोटे विषय थे, उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी, इंटरनल एसेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट दिया जाएगा, प्रोडक्ट बेसिस पर बताया गया कि यह बात 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में भी बताई गई थी।

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में पढ़ने वाले छात्रों की बात की जाए तो दसवीं की परीक्षाएं वहां भी दंगों के चलते नहीं हो पाई थी। अब वहां की परीक्षा को लेकर कहा गया है कि इस इलाके में सिर्फ छह मुख्य सब्जेक्ट के पेपरों की परीक्षा होगी।

12वीं की परीक्षा को लेकर संशय जारी

12वीं की परीक्षा के सवाल पर त्रिपाठी ने बताया कि 12वीं की परीक्षाओं में 12 विषयों की परीक्षा होनी है। इसका फैसला अभी लिया जाएगा। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि 3 मई के बाद तय किया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा कब होगी। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो प्लान के हिसाब से इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी दी कि जो पेपर हो चुके हैं उनकी कॉपियों की जांच कहीं-कहीं शुरू की जा चुकी है, इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने में 2 महीने लगेंगे।

12वीं परीक्षाओं की बात की जाए तो फिलहाल 12वीं के 12 पेपरों का होना बाकी है, जिनमें, बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोसोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (न्यू और ओल्ड), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड और न्यू), बायो टेक्नॉलजी शामिल हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं के सवाल पर क्या बोले सचिव त्रिपाठी

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ऐसे छात्र जो इनकी तैयारी कर रहे हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी सभी एग्जाम निरस्त हैं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों के पहले इनके होने का कोई चांस नहीं है।

आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के संकट के चलते सीबीएसई सचिव त्रिपाठी ने कहा कि यह मुश्किल का समय है। पूरे देश के संस्थान लॉकडाउन में हैं। मेरा सभी अभिभावकों से यही निवेदन है कि पैनिक ना करें, सेल्फ स्टडी पर जोर दें, देश और दुनिया में जो भी होगा एक समान होगा। सभी जगह एक समान फैसले लिए जाएंगे। में सभी पेरेंट्स से कहूंगा कि धैर्य रखें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com