CBSE ने परीक्षाओं के लिए अहम निर्देश जारी किये।
CBSE ने परीक्षाओं के लिए अहम निर्देश जारी किये।Social Media

CBSE : इनको प्रमोशन, इनका इम्तिहान

कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पुनर्निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के लिए बोर्ड ने मौजूदा हालात के कारण नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने में विवशता जताई है।

हाइलाइट्स :

  • COVID19-लॉकडाउन से बने हालात

  • देश-विदेश में नहीं हो पाया परीक्षा कार्य

  • पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं में मिलेगी प्रोन्नति

  • 10वीं और 12वीं के मुख्य विषयों के लिए होगी परीक्षा

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड से संबद्ध देश और विदेश के विद्यालयों में परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और प्रोन्नति के बारे में ताजा निर्देश जारी किए हैं। इसमें बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि, किस कक्षा के स्टूडेंट्स का प्रमोशन किया जाए और किस कक्षा के किन विषयों की परीक्षा आयोजित की जाये।

दी जाएगी सूचना :

भारत सरकार के उच्च शिक्षा/स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव से एहतियातन प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 18 मार्च 2020 को सभी बोर्ड परीक्षाओँ को आगे बढ़ा दिया था।

यह परीक्षाएं 19 मार्च से 31 मार्च के दौरान होना थीं। इस बारे में बोर्ड ने 18 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया था कि, स्थिति के पुनर्मूल्यांकन के बाद बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्निर्धारित कार्यक्रम की सूचना बोर्ड की वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी जाएगी।

जताई प्रतिबद्धता :

सीबीएसई के प्रेस नोट में उल्लेख है कि बोर्ड अपने छात्रों के शैक्षणिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है; इसलिए, बोर्ड लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है ताकि छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों की चिंता को कम किया जा सके। साथ ही COVID -19 और देशव्यापी लॉकडाउन से दुनिया में उपजीं परिस्थितियों के मद्देनजर और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के बारे में हितधारकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के समाधान के लिए बोर्ड ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों की विभिन्न कक्षाओं के लिए सलाह मिश्रित कुछ सूचनाएं जारी की हैं।

कक्षा 1 से 8 :

पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा/ग्रेड में प्रोन्नत किया जा सकता है। यह सलाह एनसीईआरटी के परामर्श से जारी करने की जानकारी बोर्ड ने दी है।

कक्षा 9 और 11 :

बोर्ड से संबद्ध कई स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9 और 11 में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा, मूल्यांकन और पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि कई स्कूलों में यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाने की बात संज्ञान में आने की बात प्रेस नोट में उल्लेखित है। इसमें अन्य केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, भारत और विदेशों में स्थित स्कूल आदि शामिल हैं।

मूल्यांकन का आधार :

बोर्ड ने उपरोक्त सभी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 के छात्रों को अगले ग्रेड के आधार पर आगे बढ़ाने (प्रमोट करने) की सलाह दी है। प्रमोशन के लिए मूल्यांकन अब तक हो चुके स्कूल आधारित मूल्यांकन जिसमें प्रोजेक्ट वर्क, समयकालिक टेस्ट, टर्म एग्ज़ाम आदि शामिल हैं के आधार पर करने की सलाह बोर्ड ने दी है।

किसी भी बच्चे के लिए जो इन आंतरिक प्रक्रियाओं को पार करने में असमर्थ है (किसी भी विषय में) उसके लिए स्कूल इस कालावधि का उपयोग निदान के तरीकों में कर सकता है। बोर्ड के मुताबिक इस परिस्थिति में स्कूल प्रबंधन स्कूल आधारित परीक्षण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन उपस्थिति का अवसर संबंधित स्टूडेंट को दे सकता है। ऐसे स्टूडेंट्स की प्रोन्नति इन इम्तिहानों के आधार पर होगी।

कक्षा 10 और 12 :

कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के पुनर्निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में बोर्ड ने मौजूदा मुश्किल हालात के कारण नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने में विवशता जताई है।

सभी पहलुओं पर विमर्श :

बोर्ड ने आश्वस्त किया है कि परीक्षाओं के संचालन के संबंध में कोई भी निर्णय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके और प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथि आदि से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा।

बोर्ड ने आश्वस्त किया है कि परीक्षाओं के संचालन के संबंध में कोई भी निर्णय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके और प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथि आदि से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा।

असमर्थता इन वजहों से :

बोर्ड ने उल्लेख किया है कि COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण कुल 8 परीक्षा दिवसों के दौरान वो परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं था। इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण भी बोर्ड 4 परीक्षा दिवस में परीक्षा आयोजित नहीं करा पाया। जबकि इस जिले के आसपास के कुछ स्टूडेंट 6 परीक्षा दिवसों के दौरान परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।

समीक्षा की मजबूरी :

बोर्ड के मुताबिक असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने इस संबंध में अपनी नीति की समीक्षा की। बोर्ड का मानना है कि 18 मार्च, 2020 के बाद न हो पाईं या आगे की तिथि पर बढ़ा दी गईं सभी परीक्षाओँ को सामान्य परिस्थितियों में आयोजित करने में बोर्ड को संकोच नहीं होगा। हालांकि मौजूदा परिस्थितियों में बोर्ड ने कुछ अहम निर्णय भी लिए हैं।

  • बोर्ड केवल उन मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो प्रोन्नति के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

  • बाकी बचे विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा; ऐसे सभी मामलों में अंकन/मूल्यांकन संबंधी निर्देश बोर्ड अलग से जारी करेगा।

  • इसलिए जब बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में होगा, तो वह केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।

10 वीं कक्षा के विषय :

कक्षा 10 वीं के ये वे विषय हैं जिनके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। संपूर्ण भारत में कक्षा 10 वीं के लिए किसी विषय के लिए परीक्षा नहीं होगी। लेकिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कॉम, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस को मिलाकर कुल 6 विषयों की परीक्षा होगी।

12 वीं कक्षा के विषय

सम्पूर्ण भारत के लिए :

बिजनेस स्टडीज़, ज्योग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड), कम्प्यूटर साइंस (न्यू), इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो-टेक्नोलॉजी को मिलाकर कुल 12 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए :

इंग्लिश इलेक्टिव- एन, इंग्लिश इलेक्टिव- सी, इंग्लिश कोर, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री को मिलाकर कुल 11 विषयों की परीक्षा बोर्ड आयोजित करेगा।

विदेशों में CBSE स्कूल :

25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल संचालित हैं। इनमें से प्रत्येक देश में एहतियातन लॉकडाउन लागू है। इन देशों में विभिन्न समयकाल के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसी परिस्थितियों बोर्ड ने इन देशों में से प्रत्येक के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित करने और उत्तर पुस्तिकाओं को भारत लाकर मूल्यांकन करने में विवशता जाहिर की है।

परिस्थितियों के दृष्टिगतबोर्ड ने भारत के बाहर स्थित स्कूलों में कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए कोई और परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि परिणाम घोषित करने के उद्देश्य से अंकन/मूल्यांकन की प्रणाली पर बोर्ड ने मंथन करने और इस बारे में अतिशीघ्र संबंधित स्कूलों को सूचित करने की जानकारी दी है।

मूल्यांकन कार्य :

वर्तमान स्थिति के कारण, बोर्ड अपने मूल्यांकन कार्य को जारी रखने में सक्षम नहीं है। बदली परिस्थितियों में मूल्यांकन के लिए बोर्ड आगामी निर्देश जारी करेगा। बोर्ड का मानना है कि मौजूदा हालात में विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन के बारे में निर्देश और तिथि की भी घोषणा फिलहाल नहीं की जा सकती। हालांकि, बोर्ड मूल्यांकन कार्य को फिर से शुरू करने के लिए 3-4 दिनों का नोटिस देगा, जो संभवतः मूल्यांकन केंद्रों के सभी मुख्य नोडल पर्यवेक्षकों, हेड एग्ज़ामिनर्स, मूल्यांकनकर्ताओं, समन्वयकों आदि ने नोट किया है।

अफवाहों से बचने की सलाह :

बोर्ड ने अफवाहों से बचने के कहा है। बोर्ड ने अपील की है कि केवल बोर्ड की आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जा रही हैं। बोर्ड ने अधिकृत वेबसाइट www.cbse.nic.in या उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से सूचना हासिल करने कहा है। संबंधित वर्ग इन ठिकानों पर बोर्ड की सूचनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मौजूदा परिस्थितियां बोर्ड के नियंत्रण में नहीं हैं, बोर्ड अपने सभी हितधारकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है। हमारे इस भरोसे के साथ कि अपने स्टूडेंट्स के शैक्षणिक भविष्य का ख्याल रखने बोर्ड पर्दे के पीछे लगातार काम कर रहा है, इस कठिन समय में बोर्ड को उनके धैर्य और सहयोग की आस है।

अनुराग त्रिपाठी, सचिव, सीबीएसई

CBSE के इस निर्णय से असमंजस की स्थिति में घिरे तमाम स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को राहत मिलने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co