चीन से तनाव के हालात के बीच CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान

भारत-चीन के तनावपूर्व हालातों के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान के मिलकर मोर्चा खोलने की आशंका जताई है और कहा- हमेंं चुनौतियों से निपटने की तैयारी करने की जरूरत है।
चीन से तनाव के हालात के बीच CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान
चीन से तनाव के हालात के बीच CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयानSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप, तो वहीं दूसरी ओर भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर काफी टेंशन बना हुआ है। भारत-चीन में तनाव जैसे हालातों के बीच आज सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 2 दिन के लिए लद्दाख दौरे पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे है, इस दौरान भारत पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। वहीं अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का बयान सामने आया है।

दरअसल, CDS बिपिन रावत ने आज गुरुवार को भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान एक साथ मिलकर मोर्चा खोलने की आशंका जताई है और ये बात कहीं कि, हमें ताजा हालात से निपटने की और आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने की तैयारी करने की जरूरत है।

पाक ने दुस्साहस किया, तो उसे भारी नुकसान होगा :

इस दौरान CDS बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि, पाक ने किसी भी तरह का दुस्साहस किया, तो उसके लिए ठीक नहीं होगा, उसे भारी नुकसान होगा। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में समस्याएं पैदा करने के लिए प्रॉक्सी वार (छद्म युद्ध) शुरू कर रहा है। वह उत्तरी सीमाओं पर विकसित होने वाले किसी भी खतरे का फायदा उठाकर हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, लेकिन यदि वह भारत के खिलाफ कोई भी दुस्साहस करता है तो उसे भारी नुकसान होगा। हमने इसके लिए पूरी तरह सावधान हैं।

भारतीय सशस्त्र बलों को वर्तमान के हालातों से निपटना होगा और आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। भारत को उत्तरी और पश्चिमी मोर्चों पर समन्वित कार्रवाई का खतरा है। हमें इस पर अपनी रक्षा योजना में विचार करना होगा। हमने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर उभरते खतरों से निपटने के लिए वैचारिक रणनीति बनाई है।

CDS बिपिन रावत

CDS ने ये बात भी कही कि, ''चीन की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को दी जा रही आर्थिक सहायता और पाक को लगातार उपलब्ध कराया जा रहा सैन्य व राजनयिक सहयोग यह मांग करता है कि हम उच्च स्तर की तैयारियां करें।"

CDS बिपिन रावत द्वारा कहीं गई प्रमुख बातें :

  • विभिन्न मोर्चों पर तैनात भारत की तीनों सेनाओं के सैनिक अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं।

  • अग्रिम पंक्ति में तैनात कर्मचारी, हमारे एयरक्राफ्ट उड़ा रहे कर्मचारी, समुद्र में हमारे जहाजों पर तैनात कर्मचारी, कोई भी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित नहीं है।

  • हम अपनी सीमाओं के पार शांति चाहते हैं। बीते कुछ समय से हम चीन की ओर से की जा रहीं कुछ आक्रामक कार्रवाइयां देख रहे हैं, लेकिन हम इन से निपटने में सक्षम हैं।

  • हमारी तीनों सेनाएं हमारी सीमाओं पर उत्पन्न होने वाले सभी खतरों से निपटने में सक्षम हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com