भोपालः हाईकोर्ट ने तीन कलेक्टरों के खिलाफ किया वारंट जारी

भोपाल, मध्यप्रदेशः मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट ने तीन जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश की अवमानना करने पर जमानती वारंट जारी किया।
हाईकोर्ट ने तीन कलेक्टरों के खिलाफ किया वारंट जारी
हाईकोर्ट ने तीन कलेक्टरों के खिलाफ किया वारंट जारी Social Media

हाइलाइट्सः

  • म.प्र. हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट

  • आदेश की अवमानना पर तीनों कलेक्टरों के खिलाफ जारी वारंट

  • आदिवासियों की जमीन के संरक्षण के विरूद्ध दायर की थी याचिका

  • अगली सुनवाई तक जवाब पेश करने का आदेश

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने तीन कलेक्टरों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। जिसके तहत आदिवासियों की जमीन के संरक्षण को लेकर दिए गए आदेश का पालन ना करने पर याचिका के आधार पर श्योपुर, अशोक नगर और विदिशा कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, एकता परिषद द्वारा 2006 में आदिवासियों की जमीन संरक्षण मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने कार्रवाई करते हुए अशोकनगर के अलावा भिंड, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, विदिशा, गुना आदि जिलों के कलेक्टर को अपने-अपने जिले में समिति बनाकर आदिवासियों की जमीन के संरक्षण के संबंध में नियम बनाने का आदेश दिया था। जिसके संबंध में तीन जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश की अवमानना की गई। जिस आधार पर अवमानना याचिका की सुनवाई कर कलेक्टरों से जवाब मांगा।

जवाब पेश ना करने पर जारी किया जमानती वारंटः

हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब को पेश ना करने के संबंध में ग्वालियर की खंडपीठ ने तीनों कलेक्टरों पर 25- 25 हजार का जमानती वारंट जारी करने का फैसला किया, साथ ही 7 नवंबर की अगली सुनवाई में तीनो कलेक्टरों को कार्रवाई के संबंध में जवाब देने की बात कही है कि, अवमानना की कार्रवाई किस कारण से हुई है।

हालांकि, इस मामले पर ग्वालियर और दतिया के कलेक्टरों ने जवाब पेश कर दिया बाकि शिवपुरी के कलेक्टर ने जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com