सीबीएसई करने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में दो बड़े बदलाव

सीबीएसई इस सत्र में होने वाले बोर्ड परीक्षा में दो बड़े बदलाव करने जा रही है। जानिए क्या हैं ये बदलाव।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव कर रही है
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव कर रही हैSocial Media

राज एक्सप्रेस। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चंद महीने ही शेष हैं। जैसे- जैसे परीक्षाएं नज़दीक आ रही है सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री ऐजुकेशन) बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया और प्रश्न पत्र में बदलाव लेकर आ रही है।

हाल में सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ी जरूरी सूचना जारी की है। अमूमन बोर्ड क्लास के प्रैक्टिक्ल एग्ज़ाम स्कूल में हुआ करते थे। इस साल सीबीएसई बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस सत्र से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्ज़ाम दूसरे स्कूलों में होगें। यह जानकारी दिल्ली में सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्कशॉप दी गई। जिसमें शिक्षक भी उपस्थित थे।

पेपर पैटर्न में भी होगा बदलाव

सीबीसीई पेपर पेपर्टन में भी बदलाव करने वाली है। जानकारी के अनुसार दस नंबर का एप्लीकेशन आधारित सवाल पहली बार सिलेबस से ही पूछा जाएगा।

इसके अलावा सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश जारी किये कि, प्रश्न एनसीआरटी पाठ्यक्रम से होंगे। बोर्ड परीक्षा की डेट शीट मुख्य परीक्षाओं से शुरू होगी, न कि वोकेशनल सब्जेक्ट्स से। पिछले साल बोर्ड ने पहली तारीख में बदलाव करने के साथ डेट शीट की शुरूआत वोकेशनल विषय से की थी।

10वीं- 12वीं क्लास के सैंपल पेपर जारी

सीबीएसई ने 10वीं- 12वीं क्लास के सभी विषयों के पश्न पत्र जारी कर दिए हैं। वहीं परिणाम सुधारने की कवायद शुरू करते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कमजोर परीक्षार्थियों के लिए ठंड की छुट्टियों में प्रतिदिन 1 घंटे की एक्सट्रा क्लास लगाने का फैसला लिया है। इन एकस्ट्रा क्लासों में विद्यार्थी जिस भी विषय में कमजोर हैं उन विषयों को पढ़ाया जाएगा।

फरवरी के दूसरे सप्ताह में परिक्षा होने की संभवाना

सीबीएसई की बोर्ड परिक्षाएं फरवरी- मार्च में आयोजित की जाती है। डेटशीट अभी तक घोषिट नहीं हुई है। लेकिन फरवरी माह के दूसरे सप्तह में परीक्षा शुरू होने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co