छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में शाह- अधिकारियों संग की बैठक

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 जवानों की शहादत के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में शाह- अधिकारियों संग की बैठक
छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में शाह- अधिकारियों संग की बैठकTwitter

छत्तीसगढ़, भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा की गई हरकतों के कारण देश मेंं गम के बादल छाए हुए है , क्‍योंकि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवानों की जान गई हैं। इस बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे।

जगदलपुर में सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे, इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शाह की बैठक :

इसके बाद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अब वे अस्पताल में घायल जवानों से मिलेंगे तथा सीआरपीएफ शिविर का दौरा करेंगे। बता दें कि, नक्सलियों द्वारा की गई इस तरह की कायरना हरकत के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि, शनिवार 3 अप्रैल, 2021 का दिन काल बनकर आया था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें नक्सलियों ने  700 जवानों को घेरकर हमला किया, इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। तो वहीं, 3 अप्रैल को मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था, 21 जवान लापता थे।

तो वहीं, अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 जवानों की शहादत को लेकर कहा है कि, 400 नक्सली घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने सुरक्षाबलों को 3 तरफ से घेरकर कई घंटों तक उनपर गोलियां और आईईडी बरसाई थीं। पीटीआई के अनुसार, संभावना है कि नक्सलियों का नेतृत्व पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के लीडर द्वारा किया जा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com