भूपेश ने विमान उतरने पर रोक एवं प्रियंका की गिरफ्तारी पर जताया रोष
भूपेश ने विमान उतरने पर रोक एवं प्रियंका की गिरफ्तारी पर जताया रोषRaj Express

भूपेश ने विमान उतरने पर रोक एवं प्रियंका की गिरफ्तारी पर जताया रोष

श्री बघेल ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत एवं बाद में किए ट्वीट में कहा कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है तो उन्हे तथा पंजाब के गृह मंत्री को लखनऊ आने से क्यों रोका गया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ में उनके विमान को उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने तथा लखीमपुर में किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के साथ अभद्र व्यवहार एवं गिरफ्तारी पर कड़ा रोष जताते हुए पूछा हैं कि क्या उत्तरप्रदेश जाने के लिए अब वीजा की जरूरत होंगी।

श्री बघेल ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत एवं बाद में किए ट्वीट में कहा कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है तो उन्हे तथा पंजाब के गृह मंत्री को लखनऊ आने से क्यों रोका गया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के निर्देश पर विमान को उतरने की अनुमति नहीं देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को संवेदना व्यक्त करने से रोककर भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजाक बना दिया है।

उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की लखीमपुर जाते हुए सीतापुर में रोकने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने और उन्हे बगैर गिरफ्तारी वारंट के गिरफ्तार करने पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि योगी सरकार के इस तरह के कृत्य को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाले योगी के शासनकाल में इसकी बदतर स्थिति का अंदाजा लखीमपुर की घटना से लगाया जा सकता हैं।

श्री बघेल ने कहा कि मंत्री का बेटा और भाजपा के लोग अगर इस घटना के में दोषी नहीं है तो विपक्ष से भाजपा सरकार क्यों डरी हुई है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के किसानों के खिलाफ दिए बयान और लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री के किसानों के खिलाफ दिए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भाजपा के चेहरे से नकाब हट गया हैं।

इससे पूर्व उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देश पर लखनऊ में विमान उतरने पर रोक लगाए जाने के बाद श्री बघेल ने अपना दौरा रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अब दिल्ली जा रहे है।वहां वरिष्ठ नेताओं से आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co