छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में विस्फोट

छत्तीसगढ़ से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है कि, राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में विस्फोट की घटना हुई जिसमें CRPF के 6 जवान घायल हुए।
छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में विस्फोट
छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में विस्फोटSocial Media

हाइलाइट्स:

  • रायपुर में रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन में विस्फोट

  • स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे CRPF के जवान

  • इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट

  • विस्फोट में CRPF के 6 जवान गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़। देश में रोज ही कुछ न कुछ घटना हो ही रही है। अब आज शनिवार को सुबह के समय यह बड़ी खबर सामने आई है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में विस्फोट हो गया और जिस ट्रेन में विस्फोट हुआ वो CRPF की स्पेशल ट्रेन थी।

इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट :

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस के हवाले से यह जानकारी का पता लगा है कि, CRPF के जवान इस स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे, इसी दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी, तभी यह हादसा हो गया। विस्फोट की घटना कैसे हुई इस बारे में यह पता चला है कि, CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिर गया था, इसी के कारण विस्फोट हो गया। घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है इस पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम राहत कार्य में जुट गई है।

CRPF के 6 जवान घायल :

इस दौरान विस्फोट में CRPF के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और इन सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आज शनिवार सुबह 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही CRPF की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी, जिसमें तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लान्चिंग में यूज होता है, का एक बाक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया, जिससे ब्लास्ट हो गया, CRPF जवानों की 22 बोगियों का ट्रेन जम्मू जाने के लिए बुक हुआ था। तो वहीं, डमी कारतूस डेटोनेटर से भरा बैग जवान के हाथ से छूटा, तो ब्लास्ट हो गया और जिन जवानों के हाथ से बैग छूटा है, वे जवान ही ज्यादा घायल हुए हैं बाकी सभी की स्थिति सामान्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com