संकट के बीच प्रशासनिक पदों में फेरबदल, सरकार ने किए तबादले

छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 जिलों के कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) 50 से अधिक अधिकारियों का आज तबादला कर दिया।
प्रशासनिक पदों में फेरबदल
प्रशासनिक पदों में फेरबदलSocial Media

राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना के संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 जिलों के कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) 50 से अधिक अधिकारियों का आज तबादला कर दिया।

आपको बता दें कि, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन को लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डा.आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार-अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा अध्यक्ष, छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

बता दें कि, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के कार्यभार से मुक्त करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुश्री निहारिका बारिक, सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार उनके पास यथावत रहेगा।

प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

प्रसन्ना आर., सचिव, सहकारिता विभाग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com