क्या छत्तीसगढ़ सरकार पर छाए संकट के बादल, BJP नेता ने किया बड़ा दावा

रायपुर, छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि, वो (कांग्रेस) डर गए हैं कि मध्य प्रदेश-राजस्थान में जो हुआ, वह छत्तीसगढ़ में भी होगा।
BJP नेता ने किया बड़ा दावा
BJP नेता ने किया बड़ा दावाSocial Media

रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में वैश्विक महामारी कोरोना से राज्यों की स्थिति बदतर होती जा रही है वहीं इसके उलट देश के कुछ राज्यों की राजनीति में सियासत का अलग ही खेल शुरू हो गया है बीते महीनों पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के गिरने बाद अब राजस्थान में सियासी उठापटक की खबरें सामने आई है जिसे देखते बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि, वो (कांग्रेस) डर गए हैं कि मध्य प्रदेश-राजस्थान में जो हुआ, वह छत्तीसगढ़ में भी होगा।

बीजेपी नेता अग्रवाल ने बड़ा दावा किया पेश

इस संबंध में, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि, रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस परेशान है, कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है और ना ही कोई हाईकमान नियंत्रण है, इसलिए वे गलत निर्णय ले रहे हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश जो हुआ वह असंतोष का परिणाम है। वे अब डर गए हैं कि एमपी और राजस्थान में जो हुआ, वह छत्तीसगढ़ में भी होगा। इसके साथ ही आगे कहा कि, कांग्रेस के विधायकों में असंतोष के कारण राज्य में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है और इसके अलावा आयोग, निगम और मंडल में नियुक्तियां की जा रही हैं, यह सब मध्यप्रदेश और राजस्थान में हो रहे सियासी उठापटक का ही असर है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस डर रही है और कांग्रेस के विधायकों में बहुत ज्यादा असंतोष है।

मुख्यमंत्री बघेल ने विधायकों को किया था नियुक्त

आपको बताते चलें कि बीते दो दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था जो मंत्रियों को उनके संसदीय कार्यों में सहयोग करेंगे। इस नियुक्ति के बाद विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में असंतोष के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे हैं।

बीजेपी नेता अग्रवाल के दावे पर दिग्गी का तंज

इस बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, यानी की इतना पैसा आ गया है बीजेपी और बृजमोहन जी के पास की वो जिस तरह से नीलामी होती है, नीलामी करने बैठे हैं क्या? गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने खुलकर कहा था कि बीजेपी उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co