CGBSE 10th Results 2021: छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ
CGBSE 10th Results 2021: छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआSocial Media

CGBSE 10th Results 2021: छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ

CGBSE 10th Results 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 19 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है और न किसी का रिजल्ट रोका गया है।

CGBSE 10th Results 2021: देशभर में महामारी कोरोना के संक्रकण के दौर में इस साल 2021 की 10वीं कक्षा की परिक्षा नहीं हो पाई है। इस बीच अब आज 19 मई को छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड नतीजे जारी कर दिए हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट :

राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग के मंत्री की मौजूदगी में 11 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। इस बार का 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित किया गया है।छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सभी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.inresults.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इस श्रेणी में इतने छात्र हुए पास :

बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 100% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 96.81% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जिन स्टूडेंट्स ने असाइनमेंट जमा कराए थे, सभी पास हुए हैं। इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है और न किसी का रिजल्ट रोका गया है। इसके अलावा इस बार टॉपरों का ऐलान नहीं होगा क्योंकि रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया है।

  • उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।

  • इसके अलावा 9024 परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं।

  • जबकि, 55 हजार 676 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

कोरोना के कारण बोर्ड एग्‍जाम नहीं हुए :

जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, इस साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना जबरदस्‍त खौफ दिखाया, महामारी के कारण कारण इस वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इस साल परीक्षा नहीं हो सकी थी और सीजी बोर्ड क्लास असाइनमेंट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com