छत्तीसगढ़ में कलेक्टर की दादागिरी पर CM भूपेश बघेल ने लिया तगड़ा एक्‍शन

छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा को एक युवक पर दादागिरी दिखाना पड़ा भारी। CM बघेल ने तत्काल प्रभाव से थप्पड़बाज कलेक्टर को हटाने के दिए निर्देश...
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर की दादागिरी पर CM भूपेश बघेल ने लिया तगड़ा एक्‍शन
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर की दादागिरी पर CM भूपेश बघेल ने लिया तगड़ा एक्‍शनPriyanka Sahu -RE

छत्तीसगढ़, भारत। महामारी कोरोना के खिलाफ संघर्ष जारी है, तमाम राज्‍यों में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में लोगों को बेवजह घर से निकलने पर मनाई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक युवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसमें सूरजपुर के कलेक्टर को दादागिरी दिखाना भारी पड़ गया है और थप्पड़बाज कलेक्टर पर गाज गिरी।

घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार का एक्‍शन :

दरअसल, छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा नवयुवक से दुर्व्यवहार एक युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मार कर सड़क पर ही उसकी जमकर धुनाई की और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने भी इस मामले पर एक्‍शन लेते हुए यह फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्‍होंने पीड़ित युवक व उसके परिवार से खेद व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

क्‍या था मामला :

मामला यह है कि, छत्तीसगढ़ में लागू लॉकडाउन के दौरान कल शनिवार को दोपहर में एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला था, इसी दौरान सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उसे रोक लिया और कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने पर उसकी जमकर पिटाई करने लगे। हालांकि, इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा, लेकिन कलेक्टर ने उसकी एक न सुनी और युवक का मोबाइल छीनकर उसकी सड़क पर पटक--पटक कर धुनाई की और सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए DM को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं और आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com