दंतेवाड़ा पुलिस ने इनामी नक्सली को दबोचा
दंतेवाड़ा पुलिस ने इनामी नक्सली को दबोचाSocial Media

दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली को दबोचा

देशभर में कोरोनावायरस के संकट और नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार।

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा और बढ़ते संक्रमण से खतरा कम नहीं हो रहा है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बना हुआ है इसके चलते ही राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल से एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर की धरपकड़

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार किरंदुल थाना प्रभारी डीआर बरुआ और डीएसपी देवांश राठौर की टीम ने कल नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक वारदातों में सक्रिय भूमिका के आरोप के साथ है। ग्रामीणों के साथ मारपीट में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए नक्सली की पहचान मलंगीरिया एरिया कमेटी के जनमिलिसिया कमांडर नंदा मंडावी के रूप में हुई है।

पुलिस को मिली अहम जानकारियां

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं। आगे नक्सल विरोधी अभियान में यह साबित होगा। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस की सक्रियता के चलते बीते 6 महीनों में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co