छत्तीसगढ़ लॉकडाउन: कहाँ-क्या-कितना असर...?

रायपुर, छत्तीसगढ़ : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने आगामी 31 मार्च तक सरकारी कार्यालय बन्द।
छत्तीसगढ़ लॉकडाउन: कहा-क्या-कितना असर...?
छत्तीसगढ़ लॉकडाउन: कहा-क्या-कितना असर...?Priyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में तेज रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने एहतियाती तौर पर एक अहम फैसला लिया है। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है वहीं वायरस से संक्रमण के रोकथाम के लिए देश के हर हिस्से में हाई अलर्ट जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 31 मार्च तक अत्यावश्यक आपातकालीन सेवाओं से जुड़े विभागों को छोड़कर शेष सभी कार्यालयों को बन्द कर दिया है।

सभी सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने आवास से आवश्यक शासकीय कार्य का संपादन करें।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी आदेश--

इसके साथ ही विभाग एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न्यूनतम प्रशासनिक आवश्यकतानुपरूप कार्य में संयोजित किया जाये। आदेश के अनुसार संभाग एवं जिला स्तर पर संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसडीओ राजस्व एवं एसडीओपी के साथ ही बिजली पानी, सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा.कमलप्रीत सिंह ने आज जारी आदेश में कहा हैं कि सभी सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने आवास से आवश्यक शासकीय कार्य का संपादन करें। इसके अलावा सभी कार्यालय बन्द रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में आगामी 29 मार्च तक सभी यात्री बसों का परिचालन भी रोक दिया गया है। परिवहन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com