रायपुर में चुनाव पंचायत का आगाज कल से
रायपुर में चुनाव पंचायत का आगाज कल सेPriyanka Yadav -RE

पंचायत चुनाव का आगाज, जनता की मुट्ठी में प्रतिनिधियों का फैसला

रायपुर, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों के पहले चरण का मतदान कल होगा, जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं।

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों के पहले चरण का मतदान कल होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पहले चरण में मतदाता कुल एक लाख 16 हजार 776 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

राज्य निर्वाचन ने बताया :

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल पहले चरण में होने वाले चुनाव में प्रदेश के 57 विकासखंडों के 4847 ग्राम पंचायतों के 61 लाख 74 हजार 224 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 30 लाख 85 हजार 320 पुरूष मतदाता, 30 लाख 88 हजार 835 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग के 69 मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ;

पहले चरण के मतदान के लिए 12 हजार 572 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए 80 हजार मतदान कर्मियों और 976 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी मतदान दलों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है। पहले चरण में 42 हजार 404 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 36 हजार 473, सरपंच के चार हजार 620, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 144 और जिला पंचायत सदस्य के 167 पद शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया :

मतदाता पहले चरण में कुल एक लाख 16 हजार 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें वार्ड पंच के 90 हजार 838, सरपंच के 20 हजार 145, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 986 और जिला पंचायत सदस्य के 807 प्रत्याशी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदान वाले 29 हजार 919 पदों पर पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंच पद के 29 हजार 657, सरपंच के 216 और जनपद सदस्य के 46 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co