सीएम भूपेश बघेल ने मनाया हरेली महोत्सव, गौमूत्र खरीदी योजना का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की।
सीएम भूपेश बघेल ने मनाया हरेली महोत्सव
सीएम भूपेश बघेल ने मनाया हरेली महोत्सवSocial Media

छत्तीसगढ़, भारत। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने गेंड़ी चढ़कर लोक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। हरेली पर्व के मौके पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ को कई सौगातें दी। एक ओर राज्य सरकार हरेली पर्व के मौके पर गुरुवार से गोमूत्र खरीदी की शुरुआत की। वहीं, हरेली पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महतारी न्याय रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

'गौमूत्र खरीदी" का किया शुभारंभ:

बता दें कि, आज छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में देश की पहली व अनूठी योजना "गौमूत्र खरीदी" का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, कलेक्टर चंदन⁩, सीईओ जिपं. श्री रोहित व्यास उपस्थित रहे।⁦ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ही इस योजना का भी संचालन किया जाएगा।

भूपेश बघेल बने पहले गौमूत्र विक्रेता:

हरेली तिहार के दिन गौठानों में 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गो-मूत्र की खरीदी योजना की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता बने। निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को सीएम भूपेश बघेल ने गौमूत्र विक्रय किया है। इस दौरान सीएम भूपेश को 5 लीटर गौमूत्र बेचने पर 20 रुपए की आमदनी हुई। इसके बाद विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर किए। इस योजना की मदद से प्रदेश में जैविक खेती और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरूआत हुई।

भूपेश बघेल बने पहले गौमूत्र विक्रेता
भूपेश बघेल बने पहले गौमूत्र विक्रेताSocial Media

सीएम बघेल ने दी सभी को बधाई:

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी है। सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, "हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। गांव-गांव में हरेली के पर्व को बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है।"

महतारी न्याय रथ को दिखाई हरी झंडी:

वहीं, हरेली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं बधाई दीं। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिलाओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co