छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलSocial Media

CM भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिकल सेल प्रबंधन केंद्र का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकल सेल प्रबंधन केन्द्रों का उद्घाटन किया।

रायपुर, भारत। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रोजाना किसी न किसी कार्यक्रम में भाग लेते हैं। ऐसे में उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकल सेल प्रबंधन केन्द्रों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वे दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर थे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन कर रहे हैं। बता दें, सिकल सेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सभी जिला चिकित्सालयों में नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जा रही है।

इन केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं उपचार के साथ अस्पताल की प्रयोगशाला के माध्यम से साल्युबिटी टेस्ट द्वारा स्क्रीनिंग एवं इलेक्ट्रोफोरेसिस/नवीन विधि पॉइंट ऑफ केयर (POC) टेस्ट द्वारा पुष्टि हेतु जांच उपलब्ध कराई जाएगी।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "सिकल सेल के लिए 28 जिलों में केंद्र बने हैं, इसमें परीक्षण करने में केवल 1 घंटा लगता है। हमें मिली नई मशीन 3-5 मिनट में परीक्षण का परिणाम देती है।"

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए प्रदेश की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है, नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना।"

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से चलकर शाम 4.30 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम मटंग पहुंचे हैं। वहां वो स्वर्गीय पंथराम वर्मा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद शाम 5 बजे ग्राम मटंग से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे महादेव घाट रायपुर पहुंचेंगे और वहां छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co