Coronavirus के अलर्ट के बीच वीर जवानों की शहादत को किया सलाम

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रृद्धांजलि।
भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रृद्धांजलि
भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रृद्धांजलिSocial Media

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां एसटीएफ और डीआरजी के शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा के पुलिस लाइन में एसटीएफ और डीआरजी के सत्रह शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल की आंखें नम हो गईं।

आपको बताते चलें कि शनिवार को सुकमा जिले के कसालपाड़, एलमागुण्डा इलाक़े में हुयी मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे। इस अवसर पर भारत सरकार के विशेष सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम, डीजीपी डीएम अवस्थी, बस्तर आईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने भी श्रृद्धांजलि दी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बहुत ही बहादुरी से हमारे जवान लड़े। इनके परिवार के साथ छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी हुई है। हर परिस्थिति में इनका साथ दिया जाएगा लेकिन उनकी जो कमी है उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। मैं उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि देता हूं। 'नक्सलियों की जड़ उखाड़ कर रहेंगे।'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-

शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं जवानों के हौसलों को सलाम करता हूं। जब तक नक्सल समाप्त नहीं होता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com