स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने किया नमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान दार्शनिक और विख्यात आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की 4 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने किया नमन
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने किया नमनSocial Media
Submitted By:
Rishabh Jat

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि, स्वामी जी ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि स्वामी जी ने रायपुर में अपने बचपन का कुछ समय बिताया। यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ आज स्वामी जी के उदार, व्यवहारिक और सुधारवादी मार्ग और सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि स्वामी जी का ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ का आह्वान युवाओं को सदैव प्रेरित करता है। स्वामी जी के अमूल्य विचार सदियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि "स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व को ज्ञान का प्रकाश दिखाया। वे युवाओं को नेतृत्व करने की प्रेरणा देते थे। उन्होंने अल्प आयु में ऐसा कार्य किया, जिसके बल पर हमारा देश आध्यात्मिक नेतृत्व के रूप में विश्व में स्थापित हुआ। उन्होंने पूरे विश्व को एकात्मकता का संदेश दिया। उनका छत्तीसगढ़ से बहुत करीब का नाता रहा है। उन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय छत्तीसगढ़ में बिताया। उन्हें मैं पुनः नमन करते हुए श्रद्धांजलि देती हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co