CRPF जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग
CRPF जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंगSocial Media

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी वारदात- CRPF जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग

छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF के जवान द्वारा अपने ही साथियों पर AK-47 से गोलियां बरसाकर 4 जवानों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 3 घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़ी वारदार की खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान द्वारा अपने ही साथियों पर AK-47 से गोलियां बरसाकर 4 जवानों को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के सुकमा में यह घटना आज सोमवार को सुबह करीब 3 बजकर 25 मिनट के वक्‍त हुई है और इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) जवान अपने साथियों पर की गई इस फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। इनमें 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते चॉपर से रायपुर रेफर किया जा रहा है। सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्‍या था फायरिंग का कारण :

अब सुकमा में CRPF जवानों का अपने ही साथियों पर फायरिंग करने का कारण क्‍या था, फिलहाल इस बारे में तो अभी कुछ पता नहीं चला है, लेकिन इस घटना के बाद आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ कैंप के जिस जवान के ऊपर साथियों पर गोली चलाने का आरोप है, वह देर रात नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी घटना में चार सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई।

घटना पर सीआरपीएफ ने दुख किया व्यक्त :

तो वहीं, सीआरपीएफ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बयान में कहा, "जवान रीतेश रंजन ने पुलिस स्टेशन मरिगुडा के अंतर्गत लिंगापल्ली में तैनात कंपनी जवानों पर गोलियां चलाईं। इस घटना में सात जवान घायल हो गए, घायलों को तुरंत भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया।"

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने कहा- रायपुर से करीब 400 किलोमीटर सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, जवान ने अपनी सर्विस बंदूक एके-47 से साथियों पर खुलेआम गोली चला दी। जवान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ चल रही है। घायल सीआरपीएफ कर्मचारियों का स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com