रायपुर : जनता कांग्रेस की नई सुप्रीमो होंगी डा.रेणु जोगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस की सुप्रीमो डा.रेणु जोगी होंगी। डा.जोगी राज्य की कोटा सीट से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वं अजीत जोगी की पत्नी हैं।
जनता कांग्रेस की नई सुप्रीमों होगी डा.रेणु जोगी
जनता कांग्रेस की नई सुप्रीमों होगी डा.रेणु जोगीSocial Media

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस की सुप्रीमो डा.रेणु जोगी होंगी।डा.जोगी राज्य की कोटा सीट से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वं अजीत जोगी की पत्नी हैं।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि स्व. जोगी की जगह जनता कांग्रेस की सुप्रीमो डा.रेणु जोगी को बनाने का प्रस्ताव किया गया जिसका जनता कांग्रेस विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने समर्थन किया।उन्होंने कहा कि अब पार्टी में सत्ता-लोभियों की कोई जगह नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी 09 दिसंबर शहीद वीर नारायण जयंती से पार्टी का आज तक का सबसे वृहद् मोबाइल पर आधारित सदस्यता अभियान चालू होगा। अगले 90 दिनों में एक लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह सक्रिय वालंटियर का पूर्णकालिक काडर बनाने का लक्ष्य है। पार्टी के पुराने मोर्चा संगठनों की जगह 'अजीत जोगी किसान' 'अजीत जोगी महिला', 'अजीत जोगी युवा' , 'अजीत जोगी छात्र' और 'अजीत जोगी श्रमिक' लेंगे।

श्री जोगी ने बताया कि संगठन और छात्र संघ, बिरगाँव, जामुल, भिलाई, रिसाली और चरौदा नगरी चुनावों में जात-पात और धर्म से ऊपर उठके केवल 'छत्तीसगढ़ प्रथम' विचारधारा के लिए संघर्ष करने वालों को अवसर देंगे। इसके साथ ही चार चरणों में पूरे प्रदेश में पदयात्रा के माध्यम से जनता से आशीर्वाद माँगने जाएँगे। उनका फ़ोकस 31 उन विधानसभाओं में होगा जहां उनकी पार्टी को 2018 में 40000 वोट मिले थे।

उन्होंने बताया कि पार्टी के टिकट पर निर्वाचित खैरागढ़ और बलोदा बाजार में 'विधायक, इस्तीफ़ा दो!' हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 'अजीत जोगी फ़ाउंडेशन' ग़ैर-सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ में छत्तीसगढ़ के सबसे जरूरतमंदों की मदद करेगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com