
सूरजपुर, भारत। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने दी है। भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया। जैसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, वैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुदको सुरक्षित करने लगे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। बताया गया कि, भूकंप का केंद्र सूरजपुर जिले का उमेश्वरपुर के आसपास 10 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि, इस श्रेणी के भूकंप से नुकसान की आशंका नहीं रहती है। क्षेत्र से अभी तक किसी प्रकार की क्षति की कोई जानकारी नहीं है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, भूकंप से किसी भी प्रकार के जान या माल की हानि के नुकसान की सूचना नहीं है।
एक महीने के अंदर यहां तीसरी बार भूकंप के झटके:
बता दें, अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं। एक महीने के अंदर यहां तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। इससे पहले जुलाई में दूसरी बार बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए। इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था। उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 3.1 मापी गई थी।
भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें:
भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।
यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो, गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।
पुल या सड़क पर जाने से बचें।
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।
घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।