छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली वाहन रवाना

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया हरी-झण्डी दिखाकर निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली रथ चलित वाहन को रवाना।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली वाहन रवाना
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली वाहन रवानाSocial Media
Submitted By:
Rishabh Jat

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर प्रागंण से जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर  एवं मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष संतू लाल सोनकर ने संयुक्त रूप से निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली रथ चलित वाहन को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया । जिला पंचायत अध्यक्ष  एवं मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष ने कलेक्टर पी.एस. एल्मा एवं वनमण्डाधिकारी की मौजूदगी मे हरियाली रथ चलित वाहन को रवाना किया ।

हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से आंवला, मुनगा, आम, जामुन जैसे फलदार एवं छायादार विभिन्न प्रजाति के पौधे लोगों को निःशुल्क उपलब्ध होगें।  जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से शुरू की गई निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम को एक अच्छा और उपयोगी कदम बताया। हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध होंगे । जिसके फलस्वरूप लोगों मे पौधा रोपण के प्रति और अधिक जागरूकता आएगी।

कलेक्टर एल्मा ने कहा कि लोगों को निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम सरहनीय पहल है। लोग निःशुल्क पौधे प्राप्त कर रोपण करेंगे और उनकी देखभाल भी करेंगे। इससे जिला और अधिक हरा-भरा होंगे। हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क पौधे तो उपलब्ध होंगे ही, इसके अलावा निःशुल्क पौधा प्राप्त करने हेतु वनपाल भैरौ प्रसाद तिवारी मोबाईल नंबर 9179335863, वनपाल हेमलता पात्रे मोबाईल नंबर 9981892173 और वनरक्षक कु. सावित्री राजपूत के मोबाईल नंबर 8319489146 पर संपर्क किया जा सकता  है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co