छत्तीसगढ़: रायपुर समेत कई शहरों में एक बार फिर होगा पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना से बचने के सबसे अच्छा उपाय से सावधानी से घर में रहना। इसी के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
Lockdown in Raipur from 21 September
Lockdown in Raipur from 21 SeptemberSyed Dabeer Hussain - RE

छत्तीसगढ़। पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52 लाख से भी ऊपर पहुंच चुका है। हालांकि, लाखों लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर भी लौटे हैं। कोरोना से बचने के सबसे अच्छा उपाय से सावधानी से घर में रहना। इसी के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में फिर लगेगा लॉकडाउन :

दरअसल, कोरोना से सावधानी रखने के लिए देश भर में लगातार 2 महीने से भी ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा। परंतु आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार ने देश को अनलॉक कर दिया था। वहीं, अब कई राज्य की सरकारे अपने लेवल पर दोबारा लॉकडाउन का रास्ता चुनती नजर आ रही है। बता दें, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई प्रमुख शहरों में सोमवार यानि 21 सितंबर से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इन शहरों में 21 सितंबर की रात 9:00 बजे से 28 सितंबर की रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।

आयोजित की गई उच्च स्तरीय बैठक :

बताते चलें, छत्तीसगढ़ के जिला प्रशासन द्वारा रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए लॉकडाउन की घोषणा की। इस लॉकडाउन के लागू रहने के दौरान सभी इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, इसको लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

खुले रहेंगे कुछ जरूरी स्थान :

जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लागू रहने वाले लॉकडाउन के दौरान कुछ जरूरी स्थान खुले रहेंगे। जिसमे दूध की दुकान, मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप को निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति दी गई है। बता दें, छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित कई शहरों में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आरहा है। इसी के चलते प्रशासन द्वारा एहतियातन तौर पर एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com